"क्या रोमन रेंस बदला ले पाएंगे?"- वाइजमैन ने असली ट्राइबल चीफ की WWE में वापसी पर तोड़ी चुप्पी, ब्लडलाइन की स्टोरी पर भी दिया बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज पॉल हेमन का रोमन रेंस को लेकर बड़ा बयान (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज पॉल हेमन का रोमन रेंस को लेकर बड़ा बयान (Photo: WWE.com)

Paul Heyman Talks If Roman Reigns Can Take Revenge: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) ने SummerSlam 2024 में धमाकेदार वापसी की। उनके आने के बाद ब्लडलाइन का स्टोरीलाइन एंगल काफी ज्यादा रोचक हो गया है। फैंस इस कहानी के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। अब पॉल हेमन (Paul Heyman) ने इसी विषय पर चुप्पी तोड़ी है।

Newsweek के जेरेमी हैना के साथ बात करते हुए पॉल हेमन ने ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन के नए चरण को लेकर बात की। उन्होंने रोमन रेंस की वापसी को लेकर बात की और बताया कि स्टोरी अब नई दिशा में जा रही है। उनके अनुसार रोमन को बदला लेते हुए देखना रोचक रहेगा। उन्होंने दावा किया कि स्टोरी में कई शॉक्स और सरप्राइज आ सकते हैं। उन्होंने आगे कहा,

"अब हम ब्लडलाइन की स्टोरी के नए एरा में आ गए हैं, जहां रोमन रेंस चैंपियन नहीं हैं। वो चीज़ों को सही कैसे करेंगे? वो किस तरह से अपना ट्राइबल चीफ नाम वापस लेंगे? सोलो सिकोआ और रोमन रेंस में से हेड ऑफ द टेबल कौन है? जिमी और जे उसो वहां नहीं है। वाइजमैन की भी अभी तक वापसी नहीं हुई है। क्या यह बदला लेने का मौका है? क्या वो (रोमन रेंस) यह बदला खुद ले पाएंगे? कई सारे शॉक देखने को मिल सकते हैं और अभी हमारे पास एक लंबा रास्ता है।"

पॉल हेमन ने आगे कहा,

"मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि अभी हम जिस तरह से राह देख रहे हैं, कई अलग दिशाओं में हम जा सकते हैं। यह शानदार रहने वाला है और उम्मीद है कि हम हमारे पिछले 4 साल के काम को बेहतर कर पाएंगे।"

WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस का दिखा है खतरनाक रूप

रोमन रेंस ने बतौर बेबीफेस वापसी की है लेकिन वो अपना खतरनाक रूप दिखा रहे हैं। SummerSlam 2024 में वो सोलो सिकोआ की कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में हार का कारण बने। इसके अलावा WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन ने अकेले दम पर नए ब्लडलाइन की हालत खराब की। रोमन साफ तौर पर अपना ट्राइबल चीफ का पद सोलो से वापस लेना चाहते हैं। इसी वजह से वो खुद को असली ट्राइबल चीफ बोल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now