WWE लैजेंड बुली रे ने रैसलिंग से रिटायर ली ?

बुली रे (WWE में बबा रे डडली) का नाम रैसलिंग की दुनिया में किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। उनका नाम सुनते ही WWE फैंस के दिमाग में डडली बॉयज़ की टीम और टेबल्स याद आ जाती है। बुली रे के फैंस को शायद अब कभी रैसलिंग रिंग में वो लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे। आपको बता दें कि ROH (रिंग ऑफ ऑनर) के डैथ बिफोर डिसऑनर पीपीवी के दौरान बुली रे को गंभीर चोट लगी थी। चोट लगने के बाद उन्होंने बताया कि वो सही नहीं है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बुली रे बफैलो में हुए रिंग ऑफ ऑनर के ग्लोबल वॉर्स में नजर आए। रिंग में आकर बुली ने डैथ बिफोर डिसऑनर के दौरान लगी चोट के बारे में बात करते हुए कहा कि वो नहीं जानते आगे उनका क्या भविष्य होगा। एरीना में मौजूद क्राउड बुली रे की तारीफ में "ECW" and "We love Bully" के चैंट्स करने लगा। उन्होंने कहा कि शायद फैंस उनको आखिरी बार रिंग में लड़ते हुए देख चुके हैं। डडली बॉयज़ के पूर्व मशहूर रैसलर ने फैंस का शुक्रिया अदा किया और उनकी बातों में दर्द साफ महसूस किया जा सकता था। बुली ने कहा कि उनके पास कुछ भी कहने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। पूर्व ECW लैजेंड ने बफैलो के क्राउड को धन्यवाद दिया और करियर के दौरान लगातार उनको सपोर्ट करने को लेकर भी शुक्रिया कहा। बुली रे द्वारा इवेंट के दौरान दिए गए बयान के बाद ट्विटर पर #ThankYouBully हैशटैग ट्रैंड करने लगा।

Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications