"उन्हें कभी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मौका मिल सकता"- पूर्व WWE चैंपियन की हुई जमकर तारीफ

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन DDP ने की शेमस की तारीफ
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन DDP ने की शेमस की तारीफ

Sheamus: स्मैकडाउन (WWE SmackDown) में इस समय WWE के कई बड़े स्टार हैं। इसी कड़ी में शेमस (Sheamus) ने भी ब्लू ब्रांड में भी अपनी अलग जगह बना ली है। गुंथर (Gunther) के खिलाफ स्टोरीलाइन में उनकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। अब पूर्व WWE स्टार डायमंड डैलस पेज (Diamond Dallas Page) ने भी उनकी तारीफ की है और कहा है कि वो फ्यूचर में WWE हॉल ऑफ़ फेम में जगह बना लेंगे।

हाल में ही अपने पॉडकास्ट में DDP ने शेमस को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने शेमस के वर्क की काफी ज्यादा सराहना की है। इसके अलावा उन्होंने बताया था कि करीब एक दशक पहले ही डस्टी रोड्स ने उन्हें शेमस के बारे में बता दिया था।

WWE सुपरस्टार शेमस एक बार फिर से हो सकते हैं मेन इवेंट का हिस्सा

शेमस ने अपने करियर में कई बड़े स्टार्स को हराया है। जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के साथ उनकी स्टोरीलाइन को फैंस आज भी याद करते हैं। अब DDP ने शेमस के फ्यूचर को लेकर बात करते हुए कहा कि

"शेमस ने एक बार फिर से खुद को मेन इवेंट स्टार के रूप में साबित कर दिया है। ऐसे में अब वो एक बार फिर से मेन इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं। अभी तक मेन इवेंट सीन में सिर्फ रोमन रेंस ही नज़र आ रहे हैं।"

उन्होंने शेमस की आगे तारीफ करते हुए कहा कि

"बिना किसी शक के शेमस फ्यूचर में WWE हॉल ऑफ़ फेम में शामिल हो जाएंगे। डस्टी रोड्स, जिनके बारे में मैं हर समय बात करता हूं, उन्होंने मुझे शेमस के बारे में पहले ही बता दिया है। उसके बाद ही मैंने उन्हें टीवी पर देखा था। वो बहुत मुश्किलों से यहां तक आए हैं। WWE किसी भी समय उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के सीन में शामिल कर सकते हैं। "
#SHEAMUS: when I say best ever you say? sheamus exactly https://t.co/y4fc7emVds

बता दें कि शेमस इस समय गुंथर के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। इस स्टोरीलाइन ने फैंस ने उनके इन रिंग वर्क को काफी ज्यादा पसंद किया है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में उन्हें किस तरह से बुक करता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment