Sami Zayn: WWE का क्रिएटिव कंट्रोल ट्रिपल एच (Triple H) के हाथों में आने के बाद उनकी खूब तारीफ की जाती रही है। उनके अंडर कंपनी का प्रोडक्ट बेहतर हुआ है और अब रेसलिंग दिग्गज डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की बुकिंग को लेकर ट्रिपल एच की तारीफ की है। ज़ेन की द ब्लडलाइन (The Bloodline) के साथ स्टोरीलाइन को फैंस ने खूब पसंद किया, लेकिन रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) में ज़ेन इस ग्रुप से अलग हो गए हैं।Sportskeeda के Smack Talk शो पर पूर्व मैनेजर डच मैंटेल ने Sami Zayn और द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन की तारीफ करते हुए कहा:"WWE ने सैमी ज़ेन को बहुत अच्छे ढंग से बुक किया है, जिसे देख पुराने दिनों की याद आ गई। मैं 3 महीनों से उम्मीद लगाए बैठा था कि सैमी धोखा देंगे और कोई सुपरस्टार उनके बचाव में जरूर आएगा। अब उनके पास मदद के लिए लोग हैं, एक तरफ केविन ओवेंस हैं वहीं उन्हें कोडी रोड्स का भी साथ मिल रहा है। उनके साथ अन्य बेबीफेस रेसलर्स को जोड़ा जाना गलत नहीं होगा क्योंकि इसी तरीके से सुपरस्टार्स को मजबूत दिखाया जाता है। उन्हें जबरदस्त स्टोरीलाइंस के जरिए मजबूत दिखाया जाता है।"WWE दिग्गज Matt Hardy ने Sami Zayn की तारीफ कीमैट हार्डी WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन टैग टीम सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। वो अब AEW में काम कर रहे हैं, इसके बावजूद उन्होंने Sami Zayn की तारीफ करते हुए कहा:"ये जैसे एक नए अध्याय की शुरुआत थी और कहानी बहुत शानदार रही। मुझे रोमन रेंस, द उसोज़ की स्टोरीलाइन बहुत पसंद आई और सैमी ज़ेन के आने से इस कहानी में रोमांच बढ़ गया था। इस किरदार ने उन्हें बहुत बड़ा सुपरस्टार बना दिया है उनका सही समय पर फैसला लेकर रोमन रेंस पर अटैक करने वाला लम्हा शानदार रहा।"WWE@WWEAt #WWEChamber...The Tribal Chief @WWERomanReigns will defend his Undisputed WWE Universal Championship against @SamiZayn! Who will leave Montreal as the CHAMPION?346264012At #WWEChamber...The Tribal Chief @WWERomanReigns will defend his Undisputed WWE Universal Championship against @SamiZayn! Who will leave Montreal as the CHAMPION? https://t.co/mLMHBR6MgFज़ेन अब Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। ये मैच इसलिए भी खास होगा क्योंकि ज़ेन को अपने होमक्राउड का सपोर्ट मिल रहा होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।