"वो चैंपियनशिप वापस ले सकते हैं"- WWE दिग्गज ने Hall of Famer की SmackDown में टाइटल जीत के बाद की बड़ी भविष्यवाणी

Ujjaval
WWE दिग्गज ने रे मिस्टीरियो को लेकर दिया बयान
WWE दिग्गज ने रे मिस्टीरियो को लेकर दिया बयान

Rey Mysterio: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में बड़ा सरप्राइज मिला था। दरअसल, दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के 258 दिनों के टाइटल रन का अंत किया। इसी पर अब पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने बात की। वो रे की जीत से खुश हैं लेकिन उन्हें लगता है कि जल्द ही थ्योरी दोबारा टाइटल जीत लेंगे।

Ad

उन्होंने Smack Talk के हालिया एडिशन में भविष्यवाणी करते हुए कहा,

"मुझे यह पसंद आया! मैं अभी ऑस्टिन थ्योरी को देख रहा हूँ और उनका मोमेंटम एक तरह से खत्म हो रहा है। इसी वजह से उन्हें हारने के लिए बुक करके उनके साथ कुछ नया शुरू करना अच्छी चीज़ रहेगी। इसी वजह से अब वो और रे मिस्टीरियो फिर से आमने-सामने आ सकते हैं। यहां थ्योरी टाइटल वापस ले सकते हैं। इसके बाद वो सैंटोस इस्कोबार को दोबारा स्टोरीलाइन में शामिल कर सकते हैं। देखना होगा कि WWE इस समय क्या कर रहा है। वो (WWE) अभी चीज़ों के खिलाफ जा रहे हैं। वो उन चीज़ों को कर रहे हैं, जिनकी आप उम्मीद नहीं करते। अमूमन इस तरह की सभी चीज़ें काम नहीं करती है। यही असली बात है।
youtube-cover
Ad

डच मेंटल ने बताया कि WWE इतनी चीज़ें करता है और ऐसे में हर चीज़ का सफल होना मुश्किल है। उन्होंने कहा,

"उन्होंने (WWE) अभी तक बैठकर पूरी किताब नहीं लिखी है क्योंकि वो हर साल Raw और SmackDown के लिए 300 घंटे से ज्यादा का कंटेंट बना रहे हैं। इस वजह से वो (WWE) हर चीज़ में सफल नहीं होने वाला है। मैं सिर्फ उनसे इतनी मांग कर रहा हूँ कि जहां वो गलत हैं, उन्हें उस चीज़ को मानना चाहिए और सही करने का प्रयास करना चाहिए। अगर आप चीज़ें सही कर देते हैं, तो फिर आप आगे बढ़ पाएंगे।"

WWE दिग्गज Dutch Mantell ने Rey Mysterio के आने वाले सैगमेंट में बड़ी गलती बताई

अगले हफ्ते रे मिस्टीरियो Grayson Waller Effect शो में नज़र आएंगे। डच मेंटल ने इसपर बात करते हुए गलती बताई और कहा,

"उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी को कहानी से बाहर आने का चांस नहीं दिया है। अभी एलए नाइट चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी वजह से हमें देखना होगा कि वो क्या करते हैं। उन्होंने (WWE) एक गलती भी की है। उन्हें ग्रेसन वॉलर शो पर ऑस्टिन थ्योरी को बुलाना चाहिए था, क्योंकि ऐसा नहीं करने से चीज़ें अचानक बदल गई हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications