"समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के फिउड से समोआ जो को ज्यादा फायदा हुआ है"

स्टीव ऑस्टिन पॉडकास्ट के अपने हाल में आए शो में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में हुई ब्रॉक लैसनर और समोआ जो की फिउड के बारे में बात की। द टेक्सस रैटलस्नेक ने दोनों स्टार्स की बहुत तारीफ़ कीई और कहा कि यह दोनों एक दूसरे की काफी इज्जत भी करते हैं। स्टीव ऑस्टिन ने कहा, "ब्रॉड लैसनर के बेहतरीन बिजनेस गाए हैं और वो दोनों एक दूसरे की काफी इज्ज़त भी करते होंगे। मुझे लगता है कि ट्रिपल एच भी समोआ जो को पसंद करते हैं और वो उन्हें अगले स्तर पर जाने की मदद कर रहे हैं। जो ने अबतक शानदार काम किया है और उन्होंने यहां तक पहुंचने में काफी मेहनत की है। जो को बस इस लय को बरक़रार रखना होगा। " पहले भी स्टीव ऑस्टिन और पॉल हेमन के बीच रिश्ता रहा है. ऑस्टिन साल 1991 और 1992 में WCW में खतरनाक एलाइंस का हिस्सा थे। एक बार एरिक बिशफ ने स्टीव ऑस्टिन को WCW से निकाल दिया था, जिसके बाद पॉल हेमन उन्हें WCW में वापस लाए थे और उन्हीं की वजह से वो माइक पर बेहतर प्रोफेशनल रैसलर बन पाए । स्टीव ऑस्टिन ने जो लाइन कही कि पॉल हेमन, जो से प्यार करते हैं. उससे उनका तात्पर्य यह था कि हेमन कभी भी उन विरेधी की इज्जत नहीं करते, जो उनके क्लाइंट के ऊपर पीछे से हमला कर करते हैं। इसके पीछे का एक कारण यह भी है कि जो और लैसनर रिंग के अंदर एक जैसे ही स्टार हैं। जिस तरह से हेमन ने जो के लिए इज्जत दिखाई है और यह सिर्फ उन्होंने कैमरे के पीछे नहीं किया है , बल्कि ऑन स्क्रीन भी उनकी वो तारीफ़ कर चुके हैं। अगले हफ्ते समोआ जो का सामना रोमन रेन्स से होगा और अगर वो उसे जीत जाते हैं, तो समरस्लैम में उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ एक मौका और मिल सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications