"WrestleMania 39 में मेरे द्वारा अपने बेटे की पिटाई पूरी दुनिया के पिताओं को समर्पित होगी" - WWE दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार्स रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक
WWE सुपरस्टार्स रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक

Rey Mysterio: अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) द्वारा कई महीनों तक की गई बेइज्जती के बाद WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने आखिरकार उनके खिलाफ रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में मैच लड़ने के लिए हामी भर दी है। रे मिस्टीरियो ने हाल ही में The Jason Show पर बात करते हुए अपने बेटे का जिक्र किया और इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अनोखा बयान दिया। रे मिस्टीरियो ने हंसते हुए कहा-

"मैं जो WrestleMania 39 में अपने बेटे (डॉमिनिक) की पिटाई करने वाला हूं वो दुनिया भर के उन पिताओं को समर्पित होगी जो कि मेरी तरह अपने बच्चों से परेशान हैं।"

इस इंटरव्यू के जरिए रे मिस्टीरियो ने साफ कर दिया है कि वो WrestleMania 39 में अपने बेटे डॉमिनिक का बुरा हाल करने वाले हैं। देखा जाए तो डॉमिनिक एक हील सुपरस्टार हैं, इसलिए फैंस को रे मिस्टीरियो द्वारा उनकी पिटाई करते हुए देखने में काफी मजा आने वाला है।

"The beating that I give my son is dedicated to all those fathers that are putting up with their kids like I am” - Rey Mysterio (The Jason Show)😭😭😭😭😭😭#WrestleMania https://t.co/y66WJzOf9b

रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक पिछले साल WrestleMania में टैग टीम के रूप में द मिज़ & लोगन पॉल के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। WrestleMania 38 ही वो जगह थी जहां जजमेंट डे फैक्शन का निर्माण हुआ था। बता दें, डॉमिनिक ने Clash at the Castle में अपने पिता रे मिस्टीरियो को धोखा देने के बाद जजमेंट डे जॉइन किया था।

WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो WrestleMania 39 में अपने बेटे डॉमिनिक के खिलाफ मैच के जरिए रिटायर हो जाएंगे?

#ReyMysterio Discusses About His Retirement Plans Ahead Of His Match Against #Dominik At #WrestleMania 39sportsarenaa.com/2023/03/rey-my… https://t.co/2yb8kIS6fN

रे मिस्टीरियो के हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के ऐलान और WrestleMania 39 में अपने बेटे के खिलाफ मैच बुक होने के बाद उनके रिटायर होने की अटकलें लगाई जाने लगी थी। ऐसा लग रहा था कि रे मिस्टीरियो WrestleMania 39 में डॉमिनिक को अपनी विरासत सौंपकर अपने लैजेंडरी करियर को अलविदा कह देंगे।

हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और अब खुद रे मिस्टीरियो ने साफ कर दिया है कि वो WrestleMania 39 के बाद भी मैच लड़ना जारी रखेंगे। देखा जाए तो यह उनके फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment