WWE दिग्गज के सिर से उठा पिता का साया, 76 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, हुए भावुक

Ujjaval
WWE दिग्गज ने फैंस को दी बुरी खबर (Photo: Rey Mysterio Instagram)
WWE दिग्गज ने फैंस को दी बुरी खबर (Photo: Rey Mysterio Instagram)

Rey Mysterio Father Passed Away: WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के नाम से हर एक फैन परिचित होगा। उन्होंने WWE में रहते हुए अपना बड़ा नाम बनाया और सभी उनका सम्मान करते हैं। रे का रेसलिंग से काफी बड़ा रिश्ता रहा है, क्योंकि उनके अंकल भी एक रेसलर रहे हैं। अब रे ने अपने परिवार के सबसे अहम सदस्य खो दिया है। मिस्टीरियो ने बताया कि उनके पिता का निधन हो गया है। रे के सिर से पिता का साया उठ गया है।

Ad

रे मिस्टीरियो ने थोड़े समय पहले इंस्टाग्राम पर फैंस को बड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनके पिता रॉबर्टो गुटिरेज ने 76 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने पिता की तारीफ की और उन्हें याद करते हुए भावुक संदेश भी भेजा। इसी बीच मिस्टीरियो ने अपने पिता और परिवार के साथ कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीर भी साझा की। उन्होंने कहा,

"पापा, मेरे पास अभी जो जीवन है, वो मुझे देने के लिए धन्यवाद। आपने वो उदाहरण सेट किया है कि किस तरह से प्यार और एक मजबूत शादी को 4 बच्चों के पिता के तौर पर निभाया जा सकता है। आप इस चीज के उदाहरण थे और निधन तक आपने इस परीक्षा को हमेशा पास किया। आप एक शानदार पति, पिता, दादा, बेटे और भाई थे। आप अपने सभी काम को पूरा करते हैं और मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैंने खुद के अंदर शामिल किए ज्यादातर गुण आपसे लिए हैं। आप अंतिम सांस तक लड़ते रहे और मुझे पता था कि आपका सबसे बड़ा डर मां को अकेले छोड़ जाना था लेकिन मैं यह बात आपको बता सकता हूं कि वो अकेली नहीं रहेंगी और हम हमेशा उनका ध्यान रखेंगे। आप अभी भगवान के पास हैं और स्वर्ग से मुस्कुरा रहे होंगे, दूसरी ओर हम जीवन के असली संघर्ष को तब तक जारी रखेंगे, जब तक हम आपसे दोबारा नहीं मिलते। आपको कभी नहीं भूला जा सकता है और आपको हमेशा ही प्यार मिलेगा। पापा, आपकी आत्मा को शांति मिले।"

Ad

WWE Raw के हालिया एपिसोड में रे मिस्टीरियो को मिली बड़ी जीत

रे मिस्टीरियो WWE Raw के शो में नज़र आए थे। यह एपिसोड पहले से टेप किया गया था और इसमें उन्होंने ज़ेलिना वेगा के साथ टीम बनाकर चैड गेबल और आईवी नाइल का सामना किया था। इस मैच में काफी बवाल हुआ और अंत में मिस्टीरियो ने अपनी टीम को 619-स्प्लैश के कॉम्बिनेशन की मदद से जीत दिलाई।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications