SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते आखिरकार रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) का सब्र टूट गया और वो शो में अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) पर हमला करते हुए दिखाई दिए थे। डॉमिनिक पर हमला करने के बाद अब रे मिस्टीरियो ने ट्वीट करते हुए अपने बेटे को कड़ा संदेश दिया है। बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) का सिंगल्स मैच में एलए नाइट (LA Knight) से सामना हुआ था।इस मैच के दौरान रे मिस्टीरियो की पत्नी और बेटी भी क्राउड में मौजूद थीं। रे मिस्टीरियो को इस मैच में अपने बेटे के दखल की वजह से हार का सामना करना पड़ा था। एलए नाइट के इस मैच में रे मिस्टीरियो को हराने के साथ ही उनकी लूजिंग स्ट्रीक समाप्त हो गई है। वहीं, मैच के बाद डॉमिनिक अपनी मां और बहन का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए थे। इससे तंग आकर रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक पर हमला करते हुए उनके खिलाफ WrestleMania 39 में मैच लड़ने का चैलेंज स्वीकार कर लिया था।♛Rey Mysterio❔@reymysterioEvery man has his limits…Don’t forget, she’s not only your mother, but my wife.Hay limites para todo en la vida y tu hijo mío has cruzado uno de los más importantes!!El respeto a tu madre y tu hermana…See you at #WrestleMania2600355Every man has his limits…Don’t forget, she’s not only your mother, but my wife.Hay limites para todo en la vida y tu hijo mío has cruzado uno de los más importantes!!El respeto a tu madre y tu hermana…See you at #WrestleMania https://t.co/ka6KWWPxfNअपने बेटे डॉमिनिक पर हमला करने के बाद भावुक रे मिस्टीरियो ने हाल ही में ट्वीट करते हुए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-"हर आदमी की अपनी एक हद होती है। मत भूलो, वो ना केवल तुम्हारी मां है बल्कि मेरी पत्नी भी है। मैं तुमसे WrestleMania में मिलूंगा।"WWE WrestleMania 39 में आखिरकार रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक मैच बुक हो गया View this post on Instagram Instagram Postडॉमिनिक मिस्टीरियो काफी समय से WrestleMania 39 में अपने पिता रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, रे मिस्टीरियो उन्हें टालते हुए आ रहे थे लेकिन डॉमिनिक ने इस हफ्ते SmackDown में अपने परिवार का इस्तेमाल करके चालाकी से इस मैच को बुक करा ही लिया।देखा जाए तो यह ड्रीम मैच है और कई फैंस काफी समय से इस मैच की मांग कर रहे थे। ऐसा लग रहा है कि रे मिस्टीरियो इस मैच के जरिए अपने बेटे डॉमिनिक को अपनी विरासत सौंप सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।