WWE: WWE में कई मौकों पर बाप-बेटे की जोड़ियों को साथ काम करते देखा गया है और इस समय डॉमिनिक (Dominik) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) की बाप-बेटे की दुश्मनी बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में 25 वर्षीय सुपरस्टार ने अपने पिता को हजारों फैंस के सामने जलील किया है।SmackDown में रे मिस्टीरियो का कैरियन क्रॉस के साथ वन-ऑन-वन मैच हुआ, जिसके दौरान स्कार्लेट के रिंग में आने से मिस्टीरियो और साथ ही रेफरी का भी ध्यान भटक गया। इस मौके का फायदा उठाकर डॉमिनिक ने अपने पिता पर अटैक किया और अगले ही पल क्रॉस ने अपना सबमिशन मूव लगाकर जीत अपने नाम की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_DO IT, REY! #SmackDown #WWE5815DO IT, REY! #SmackDown #WWE https://t.co/lz6emLtrn5वहीं मैच के बाद डॉमिनिक ने कई बार रे मिस्टीरियो को उकसाया कि वो अपने बेटे पर हमला करें, लेकिन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने ऐसा नहीं किया। द जजमेंट डे के मेंबर ने इसके बावजूद कई बार अपने पिता को धक्का दिया और उन्हें थप्पड़ लगाकर हजारों फैंस के सामने जलील भी किया। दिग्गज सुपरस्टार को गुस्सा आ रहा था, इसलिए उन्होंने रोप पर अपना पैर भी देकर मारा, लेकिन डॉमिनिक पर बिना अटैक किए बैकस्टेज लौट गए।WWE WrestleMania 39 में हो सकता है डॉमिनिक vs रे मिस्टीरियो मैचSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts?Rey vs Dom at Mania? 🤔#SmackDown #WWE12820Thoughts?Rey vs Dom at Mania? 🤔#SmackDown #WWE https://t.co/TsaUzxZS0Dजब पिछले साल डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ऐज और रे मिस्टीरियो पर अटैक कर द जजमेंट डे को जॉइन किया, तभी से उम्मीद की जाने लगी थी कि उनका सामना एक दिन अपने पिता से जरूर होगा। अब लगातार इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि बहुत जल्द उनके सिंगल्स मैच को बुक किया जा सकता है।कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि डॉमिनिक vs रे मिस्टीरियो मैच अभी ऑफिशियल नहीं हुआ है, लेकिन लंबे समय से उनके मैच के प्लान पर विचार किया जा रहा है। इस हफ्ते SmackDown के सैगमेंट को देखने के बाद संभव है कि बहुत जल्द उनके WrestleMania 39 में मैच को बुक किया जा सकता है और अभी तक इस स्टोरीलाइन बिल्ड-अप को देखते हुए इस बाप-बेटे के मुकाबले को कोई मिस नहीं करना चाहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।