"मुझे उनपर गर्व है"- WWE दिग्गज ने कैरेक्टर ब्रेक करके अपने धोखेबाज बेटे की तारीफों के बांधे पुल, दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज ने अपने बेटे की तारीफ की
WWE दिग्गज ने अपने बेटे की तारीफ की

Rey Mysterio & Dominik: WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) की अभी अपने बेटे डॉमिनिक (Dominik) के साथ दुश्मनी चल रही है। हालांकि, असल जीवन में रे अपने धोखेबाज बेटे का प्रदर्शन देखकर बहुत खुश हैं। WESH News 2 को रे मिस्टीरियो ने इंटरव्यू दिया था। इसी बीच उनसे डॉमिनिक मिस्टीरियो के कैरेक्टर ग्रोथ के बारे में पूछा गया। दिग्गज ने अपने कैरेक्टर ब्रेक करके बताया कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है और उन्होंने डॉमिनिक की तारीफों के पुल बांधे।

उन्होंने कहा,

"शानदार! मुझे टीवी पर उन्हें देखकर काफी ज्यादा गर्व होता है। मैं SmackDown में हूँ और वो Raw का हिस्सा बने हुए हैं। ऐसे में घर पर अपनी पत्नी के साथ बैठकर उनके (डॉमिनिक) मैच देखना, प्रोमो सुनना और पिछले आधे या एक साल में जब से हम अलग हुए, उनके द्वारा किए गए सुधार देखना शानदार चीज़ है। पहले और अब भी, मैं अपनी पत्नी की ओर देखता हूँ और कहता हूँ, ‘वाओ, क्या आपको यकीन हो रहा है? वो कितने बड़े हो गए हैं और वो कितने बेहतर हो रहे हैं?’ मैं यह सुनता हूँ। मैं यह आवाज़ें भी सुनता हूँ। मैं देखता हूँ कि क्या हो रहा है और यह चीज़ मुझे उनके काम पर गर्व करने पर मजबूर करती है।"

रे मिस्टीरियो ने आगे यह भी बताया कि डॉमिनिक के लिए उनकी परछाई से निकलना मुश्किल था क्योंकि उनकी लिगेसी काफी ज्यादा रही है। हालांकि, अब डॉमिनिक सुधार दिखा रहे हैं। उन्होंने इसी विषय पर बात करते हुए कहा,

"उनके लिए मेरे द्वारा बनाए गए रास्ते पर चलना या मेरी परछाई में रहना मुश्किल था क्योंकि मैंने पिछले 34 सालों में बहुत चीज़ें हासिल की हैं। यह काफी शानदार चीज़ है। मैं काफी किस्मत वाला हूँ कि मुझे उनकी ग्रोथ देखने को मिल रही है और मैं उन्हें देखना एन्जॉय करता हूँ।"

yoo the MOVING GRAPHICS for Rey Mysterio vs Dominik. 🔥 Rey classic moving graphics used to be incredible. He still got it :)#WrestleMania https://t.co/F1PUEye4xi

WWE WrestleMania 39 में Rey Mysterio का होगा बड़ा मैच

रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के बीच काफी समय से अनबन चल रही है और अब WrestleMania 39 में दोनों के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। डॉमिनिक लगातार अपने पिता की हालत खराब करते आए हैं और अब रे के पास उन्हें सबक सिखाने का अच्छा मौका रहेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment