Rey Mysterio: WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को पिछले हफ्ते कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने एक बात कही थी। 48 साल के मिस्टीरियो ने अब उनके द्वारा कही गई बात का जवाब दिया है। 9 दिसंबर को हुए स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में मिस्टीरियो और क्रॉस के बीच बातचीत हुई थी।दरअसल रे मिस्टीरियो बैकस्टेज ट्रेनर रूम में थे और वो अपने एंकल को दिखा रहे थे। इस बीच वहां पर कैरियन क्रॉस और उनकी पत्नी स्कार्लेट ने एंट्री की। क्रॉस ने इसके बाद रे को स्कार्लेट के संघर्ष की कहानी सुनाई। साथ ही कहा कि उन्हें जरूरत पड़ने पर परिवार के खिलाफ जाना चाहिए।WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने कैरियन क्रॉस को लेकर दिया बहुत बड़ा बयानइस हफ्ते WWE SmackDown LowDown पर रे मिस्टीरियो ने अपना इंटरव्यू दिया। रे ने कहा, इंजरी के बाद वापसी करना बहुत मुश्किल होता है। ये कोई आसान काम नहीं है। मुझे पता है कि क्रॉस बहुत चालाक है। उन्होंने स्टोरी क्यों सुनाई मुझे पता है। आपको बता दूं मैं यहां पर उनकी ये बातें सुनने के लिए नहीं बैठा हूं। अगर वो चाहते हैं कि उनकी लाइफ में और भी स्टोरी होनी चाहिए तो मेरे पास उनके लिए स्टोरी है। मेरे बारे में सभी जानते हैं कि मैंने यहां पर क्या किया है। टाइम के हिसाब से मैं ज्यादा फुर्ती नहीं दिखा पाऊंगा लेकिन ये सब मायने नहीं रखता है। मैं मौजूदा समय में क्या कर सकता हूं ये उन्हें पता होना चाहिए।रे मिस्टीरियो के इंटरव्यू के दौरान एंजल और हम्बर्टो ने भी दखलअंदाजी की। दोनों ने रे की बहुत बेइज्जती की। इसके बाद उन्हें गुस्सा गया। मिस्टीरियो ने अगले हफ्ते मैच के लिए चुनौती दे दी। अब अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में मिस्टीरियो का सामना इन दोनों में से किसी एक सुपरस्टार के साथ मैच होगा। इस मुकाबले में कैरियन क्रॉस भी दखलअंदाजी कर सकते हैं। ऐसा होगा तो फिर रे और क्रॉस की राइवलरी में आगे मजा आएगा। इससे पहले क्रॉस की राइवलरी मैकइंटायर के साथ शानदार रही थी।Brandon@fenderdean13Hell yeah Rey Mysterio102WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।