Rey Mysterio: पूर्व WWE चैंपियन रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने हाल में ही अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि 50 साल के होने के बाद वो रिटायर हो जाएंगे। हाल ही में रे मिस्टीरियो ने WWE में अपने 20 साल पूरे किए हैं।
रे मिस्टीरियो ने 1989 में मेक्सिको में रेसलिंग की शुरुआत की थी, जिसके बाद वो WCW से जुड़ गए थे। WCW के बिकने के बाद उन्होंने 2002 में WWE में कदम रखा। वो 13 साल तक WWE का हिस्सा थे। 2018 में उन्होंने WWE में एक बार फिर से वापसी की थी।
पूर्व WWE चैंपियन रे मिस्टीरियो ने रिटायरमेंट को लेकर किया खुलासा
हाल ही में रे मिस्टीरियो ने BT Sport के Ariel Helwani से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मिस्टीरियो ने कहा कि उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर कोई भी डेट प्लान नहीं की है लेकिन वो 50 साल के होने के बाद रेसलिंग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा,
"रेसलिंग को लेकर मैंने दूसरों को कई बार यह कहते हुए सुना है कि वो तब तक रिंग में नजर आएंगे, जब तक वो रेसलिंग कर सकते है। रेसलिंग शुरू करने या बंद करने की कोई भी डेट नहीं है। आप इससे तब तक दूर नहीं हो सकते हैं, जब तक आप खुद यह फैसला नहीं करते या फिर कोई और काम ना करने लगते। मेरे लिए अभी तक इसकी को एंड डेट नहीं है। मैं लगातार रेसलिंग करता जा रहा हूं।"
उन्होंने आगे कहा,
"मैं अब 50 साल के करीब हो रहा हूं। मैंने अपने बेटे को भी रेसलिंग करते हुए देखा है। इसके बाद मैंने फैसला किया था कि मैं तीन साल और रेसलिंग करूंगा। हालांकि, मैं 50 साल की उम्र से ज्यादा रेसलिंग नहीं करना चाहता हूं लेकिन मैं कई बार खुद को बताता रहता हूं कि अगर मुझे बेहतर फील हुआ तो मैं एक और साल रेसलिंग कर सकता हूं। हालांकि, अभी के लिए मैंने डेट फिक्स कर ली है।मै 50 साल से ज्यादा रेसलिंग नहीं करना चाहता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि वो अपने बेटे डॉमिनिक की भी हेल्प करेंगे, ताकि वो रिंग में और ज्यादा बेहतर हो सके। इसके अलावा अपने मास्क को लेकर रे कहा कि वो चाहते हैं कि उनके रिटायरमेंट के बाद उनका बेटा इस मास्क के साथ नजर आए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।