WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) को अब द उसोज़ (The Usos) से धोखा मिल चुका है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हाल ही में हुए एक लाइव शो में डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) की मदद से रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया। मगर एक अन्य मैच में रे ने भी जबरदस्त अंदाज में अपने बेटे से बदला पूरा किया।दिग्गज रेसलर फ्रॉग स्प्लैश लगाने के बाद Roman Reigns को पिन कर रहे थे, लेकिन रेफरी द्वारा काउंट पूरे करने से पहले ही डॉमिनिक ने अपने पिता को रिंग से बाहर खींच लिया। रे को गुस्सा आ रहा था, इसलिए उन्होंने डाइव लगाकर डॉमिनिक को धराशाई किया, लेकिन रोमन रेंस ने अगले ही पल उन्हें स्पीयर लगाकर जीत दर्ज की।Wrestle Ops@WrestleOpsThis years Fathers Day was an unforgettable one for Rey Mysterio to say the least 3939520This years Fathers Day was an unforgettable one for Rey Mysterio to say the least 💀💀💀 https://t.co/AcpnzYKLDUफादर्स डे के दिन हुए एक अन्य इवेंट में डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो के बीच स्ट्रीट फाइट हुई, जिसमें रे ने अपने बेटे से जबरदस्त अंदाज में बदला लिया है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने रिंग में डॉमिनिक को स्पैंक किया और इस लम्हे को देख फैंस खुशी से झूम उठे थे।WWE में कट्टर दुश्मन बन चुके हैं Dominik और Rey Mysterioडॉमिनिक मिस्टीरियो ने 2020 में WWE मेन रोस्टर पर एक फुल-टाइम रेसलर के रूप में काम करना शुरू किया था। उन्होंने अपने पिता, रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाई और वो आगे चलकर टैग टीम चैंपियंस भी बने। मगर Clash at the Castle 2022 में डॉमिनिक ने ऐज और रे पर अटैक कर सबको चौंका दिया था।Access Bad Bunny@AccessBadBunnyBad Bunny stopped Dominik Mysterio from using a chain and helped Rey Mysterio win at #Wrestlemania 39. 🥊1329201Bad Bunny stopped Dominik Mysterio from using a chain and helped Rey Mysterio win at #Wrestlemania 39. 🥊 https://t.co/E5yTv3wEf6वो उसके बाद द जजमेंट डे का हिस्सा बने और अब एक साल के अंदर कंपनी के सबसे बहुचर्चित हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। इस दौरान बाप-बेटे की स्टोरीलाइन भी बड़े आकर्षण का केंद्र बनी, जिसके दौरान युवा स्टार ने अपने पिता को कई बार हजारों फैंस के सामने जलील किया था।रे मिस्टीरियो ने आखिरकार WrestleMania 39 में अपने बेटे को हराकर बदला पूरा किया था। अब हालिया लाइव इवेंट्स में उनका आमने-सामने आना संकेत दे रहा है कि वो भविष्य में दोबारा भिड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं, लेकिन ऐसा होने के लिए फैंस को इंतज़ार करना पड़ सकता है क्योंकि वो दोनों अभी अलग-अलग ब्रांड का हिस्सा हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।