73 साल के WWE दिग्गज ने बड़ा फैसला लेने से पहले ली थी 40 डॉक्टरों से सलाह, जल्द लड़ेंगे अपना आखिरी मैच

WWE दिग्गज रिक फ्लेयर जल्द कर रहे हैं इन-रिंग रिटर्न
WWE दिग्गज रिक फ्लेयर जल्द कर रहे हैं इन-रिंग रिटर्न

WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) के इन-रिंग रिटर्न की खबरों ने इस समय प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में तहलका मचाया हुआ है। इस साल समरस्लैम (SummerSlam) वीकेंड पर नैशविल में होने वाले स्टारकास्ट V नाम के इवेंट में रिक फ्लेयर अपना आखिरी मैच लड़ते हुए नजर आएंगे।

दिग्गज रेसलर ने अपने इन-रिंग रिटर्न को लेकर कई बड़े डॉक्टरों से कई बार सलाह ली है। 2 बार के WWE हॉल ऑफ फेमर ने TMZ Sports को दिए इंटरव्यू में अपनी वापसी पर बात की। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि इन-रिंग रिटर्न का फैसला लेने से पहले उन्होंने 40 डॉक्टरों से सलाह ली थी।

उन्होंने कहा,

"मुझे किसी तरह का कोई दर्द महसूस नहीं हो रहा है। मैं जानता हूं कि मुझे स्वास्थ्य को लेकर कई समस्याएं रही हैं, लेकिन फैसला लेने से पहले मैंने 40 डॉक्टरों से इस बारे में सलाह ली, लेकिन अंत में मैंने कहा कि मैं उनमें से केवल एक की सुनूंगा। मैंने उस डॉक्टर को अधिक तवज्जो नहीं दी जिसने मुझे रिंग में उतरने की अनुमति दी हो बल्कि मैंने उसकी बात सुनी, जिसके साथ बैठकर मुझे सबसे अच्छा महसूस हुआ।"

WWE दिग्गज रिक फ्लेयर अपने पिछले कुछ मैचों से खुश नहीं थे

आपको बता दें कि रिक फ्लेयर ने अभी तक अपना आखिरी मैच साल 2011 में Impact Wrestling में स्टिंग के खिलाफ लड़ा था, लेकिन फ्लेयर के अनुसार वो उनके लिए अच्छा मैच नहीं रहा था। उन्होंने कहा,

"मैं अपने पिछले कुछ मैचों से संतुष्ट नहीं था और काफी समय तक अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। मुझे एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो मुझे उस ओर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर सके जिससे मैं प्यार करता हूं और उस चीज़ का नाम है रेसलिंग। मैं जानता हूं कि मेरी बॉडी अब टॉप लेवल पर परफॉर्म नहीं कर पाएगी, लेकिन मैं 80-85% तक अच्छा कर पाने की उम्मीद कर रहा हूं।"

रिपोर्ट्स के अनुसार रिक फ्लेयर किसी टैग टीम मैच में फाइट करते हुए नजर आएंगे। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि उनके आखिरी प्रतिद्वंदी रिकी "द ड्रैगन" स्टीमबोट होंगे, लेकिन इस मैच का हिस्सा बनने से फ्लेयर ने इनकार कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फ्लेयर के रिटर्न से स्टारकास्ट कितनी धमाकेदार व्यूअरशिप बटोर पाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now