Ric Flair Pick To Break His Record: WWE में रिक फ्लेयर (Ric Flair) और जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम है। दोनों 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ बराबरी पर हैं। सीना मौजूदा समय में 17वीं खिताब की जीत की खोज में हैं। हालांकि, फ्लेयर को नहीं लगता है कि जॉन उनसे आगे निकलेंगे। उनकी पहली पसंद कोई और ही है। उन्होंने अपनी बेटी शार्लेट फ्लेयर का नाम लिया, जो 14 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी हैं। फ्लेयर ने बड़ा बयान देकर सीना को झटका दिया है।
Busted Open पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में रिक फ्लेयर गेस्ट बनकर आए। उन्होंने कहा कि जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और शार्लेट फ्लेयर में से कोई उनका तोड़े। पहली पसंद के बारे में पूछे जाने पर रिक ने शार्लेट का नाम लिया। उन्होंने कहा,
मैं चाहता हूं कि रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना और शार्लेट फ्लेयर में से कोई मेरा रिकॉर्ड तोड़े। मेरी पहली पसंद शार्लेट फ्लेयर होंगी। जॉन सीना इस बिजनेस के महान लोगों में से एक हैं। वो बहुत ही अच्छे इंसान भी हैं। मेरे लिए जॉन हमेशा से काफी खास रहे हैं।
क्या WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना को मिल पाएगी जीत?
जॉन सीना का WWE में इस समय रिटायरमेंट टूर चल रहा है। इस महीने की शुरुआत में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मुकाबले के अंत में जे उसो ने उन्हें एलिमिनेट कर बड़ी सफलता हासिल की। Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 1 मार्च को होने वाला है। वहां पर होने वाले मेंस चैंबर मैच का हिस्सा सीना होंगे। अगर इस मुकाबले को वो जीत गए तो फिर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगे। सीना और कोडी के बीच ड्रीम मुकाबला हर कोई देखना चाहता है।
जॉन सीना के लिए चैंबर मैच में जीत हासिल करना आसान काम नहीं होगा। ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस, लोगन पॉल, सीएम पंक और डेमियन प्रीस्ट से उन्हें तगड़ी चुनौती मिलेगी। पंक को भी जीत का दावेदार माना जा रहा है। मामला चाहे जो भी लेकिन इस मुकाबले में बहुत मजा आने वाला है। सीना, पंक और रॉलिंस पहली बार एक साथ चैंबर मैच में नज़र आएंगे।