Bron Breakker: WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वो ब्रेकर के प्रदर्शन से खुश हैं और मानते हैं कि उनका मेन रोस्टर डेब्यू हो जाना चाहिए। आपको बता दें कि सितंबर 2021 में ब्रेकर का NXT डेब्यू हुआ था और इसके बाद से वो ब्रांड में डॉमिनेशन दिखा रहे हैं।WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट To Be The Man पर मौजूदा NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर के बारे में बात की। उनका मानना है कि ब्रेकर मेन रोस्टर के लिए तैयार हैं लेकिन वो अभी NXT का अहम हिस्सा हैं। इसी कारण कभी-कभी लगता है कि NXT के प्रोड्यूसर्स उन्हें जाने नहीं देना चाहते हैं। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने कहा,"जब भी रिक स्टाइनर को मिलने जाता हूँ, तो मैं ब्रॉन ब्रेकर के बारे में सोचता हूँ कि ये क्या हो रहा है। मुझे नहीं पता। ब्रॉन ब्रेकर काफी समय से यहां (NXT) में हैं। कभी-कभी वो शो का इतना अहम हिस्सा बन जाते हैं कि आप उन्हें जाने नहीं देना चाहते।"रिक फ्लेयर ने इसी विषय पर बात करते हुए कहा कि AEW के मालिक टोनी खान, ब्रेकर को अच्छा पुश और पैसा दोनों देंगे। उन्होंने बताया,"टोनी खान उन्हें बहुत पैसा देंगे। टोनी उन्हें एक सेकंड में पसंद कर लेंगे।"🤍 ꜱʏᴅɴᴇʏ ᴍᴀʀɪᴇ 🤍@_Rosie16_My edit of Bron Breakker!!4My edit of Bron Breakker!! https://t.co/RDYCjZHUz4WWE NXT चैंपियन Bron Breakker को मेन रोस्टर पर कुछ मौकों पर काम करने का चांस मिला हैअभी तक ब्रॉन ब्रेकर का आधिकारिक तौर पर मेन रोस्टर डेब्यू देखने को नहीं मिला है। हालांकि, वो WWE के Raw ब्रांड में कुछ मौकों पर नज़र आ चुके हैं। दरअसल, वो डॉल्फ ज़िगलर के साथ दुश्मनी के दौरान Raw में आए थे। WrestleMania 39 के बाद Raw के अगले ही एपिसोड में ब्रेकर ने डॉल्फ पर शानदार जीत दर्ज करते हुए NXT चैंपियनशिप पर दूसरी बार कब्जा किया था। WWE ने उन्हें मेन रोस्टर पर चैंपियनशिप मैच जीतने के लिए बुक करके संकेत दिए थे कि उन्हें ब्रेकर पर भरोसा है। आने वाले समय में उनका मेन रोस्टर डेब्यू देखने को मिल सकता है।AJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🦋@AjBlueBayBeltIndus Sher vs The Creed Brothers and Bron Breakker next week at Roadblock! #WWENXT41Indus Sher vs The Creed Brothers and Bron Breakker next week at Roadblock! #WWENXT https://t.co/LcqXS5sHNCWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।