"वो WWE की सबसे अच्छी रेसलर हैं"- 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने अपनी बेटी की जमकर तारीफ करते हुए दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज ने अपनी बेटी की तारीफ की
WWE दिग्गज ने अपनी बेटी की तारीफ की

Ric Flair: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला था। यह मुकाबला फैंस को बहुत पसंद आया था। हाल ही में रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने इस स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप मैच को लेकर बात की। साथ ही अपनी बेटी शार्लेट की जमकर तारीफ की।

16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट To Be The Man पर WrestleMania 39 के कुछ मैचों को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने बताया कि रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर का मैच लोगन पॉल vs सैथ रॉलिंस मुकाबले से बेहतर रहा। उन्होंने मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली और अपनी बेटी शार्लेट फ्लेयर की तारीफ भी की। उन्होंने कहा,

"रिया रिप्ली के लिए शाबाशी बनती है। उन्होंने शार्लेट फ्लेयर को ताकत से हिट करने दिया, जैसे मैं रिकी स्टीमबोट को हिट किया करता था। यह चीज़ इसे (मैच) असली बनाती है, जबकि सैथ रॉलिंस और लोगन पॉल के मैच में ऐसा नहीं हुआ।

रिक फ्लेयर ने अपनी बेटी शार्लेट को WWE की सबसे अच्छी रेसलर बताया। उन्होंने द क्वीन की जमकर तारीफ करते हुए कहा,

"वो (शार्लेट फ्लेयर) कंपनी की सबसे अच्छी परफॉर्मर हैं। वो पुरुषों और महिलाओं दोनों से आगे हैं। उनके साइज की कोई भी विमेंस स्टार इस तरह के बंप्स नहीं ले सकती हैं। वो काफी अविश्वसनीय हैं।"
Rhea Ripley vs. Charlotte Flair at #WrestleMania (Night 1) went a bit over their originally allotted internal time.But officials within WWE were “very happy” with the match.- per @FightfulSelect https://t.co/g7V0fJZaxF

WWE WrestleMania 39 के बाद Charlotte Flair ने ब्रेक लेने का बनाया मन

शार्लेट फ्लेयर को रिया रिप्ली ने WrestleMania 39 में हराकर फैंस को खुश कर दिया। अब फैंस के मन में सवाल है कि फ्लेयर का भविष्य क्या होगा। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार द क्वीन ने कंपनी से ब्रेक की मांग की है। वो अपने पति के साथ ट्रेवल करने वाली हैं। वो आने वाले कुछ महीनों तक शायद WWE में नहीं दिखेंगी। SummerSlam 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट के करीब शायद उनका इन-रिंग रिटर्न देखने को मिल सकता है। फ्लेयर वापस आकर जरूर ही रीमैच की मांग कर सकती हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment