Ric Flair: WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने AEW Collision में खास मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी। दरअसल, एंड्राडे एल इडोलो (Andrade El Idolo) ने लंबे समय बाद रिंग में वापसी करते हुए बडी मैथ्यूज़ (Buddy Matthews) के खिलाफ मैच लड़ा। साथ ही एक बड़ी जीत दर्ज की। फैंस को यह मुकाबला बहुत पसंद आया। साथ ही फ्लेयर ने भी दोनों रेसलर्स के बेहतरीन प्रदर्शन की सरहाना की। रिक फ्लेयर ने एंड्राडे के धमाकेदार मैच पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने यहां अपने दामाद एंड्राडे एल इडोलो और उनके विरोधी बडी मैथ्यूज़ को बधाई दी। साथ ही बताया कि शार्लेट फ्लेयर के मैचों के अलावा यह पिछले एक साल में उनके अनुसार सबसे अच्छा मैच रहा। उन्होंने एंड्राडे के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बडी मैथ्यूज़ और एंड्राडे एल इडोलो को बधाई! यह मेरे द्वारा पिछले एक साल में देखा गया सबसे अच्छा मैच रहा, जिसमें शार्लेट फ्लेयर नहीं थीं।"आप नीचे रिक फ्लेयर का यह खास ट्वीट देख सकते हैं:Ric Flair®@RicFlairNatrBoyCongratulations To @SNM_Buddy & @AndradeElIdolo! The Best Match I’ve Seen In A Year That @MsCharlotteWWE Wasn’t Involved In! WOOOOO! #AEWCollision twitter.com/i/web/status/1…2421192Congratulations To @SNM_Buddy & @AndradeElIdolo! The Best Match I’ve Seen In A Year That @MsCharlotteWWE Wasn’t Involved In! WOOOOO! #AEWCollision twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/t4HThYQziwथोड़े समय बाद 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर ने एंड्राडे के साथ एक और फोटो पोस्ट की। इसमें उन्होंने फिर से अपने दामाद की तारीफ की और बताया कि एंड्राडे ने AEW Collision के उस एपिसोड में सभी का ध्यान खींचा। आप नीचे रिक फ्लेयर का यह ट्वीट भी देख सकते हैं:Ric Flair®@RicFlairNatrBoyDrinking With The Man That STOLE THE SHOW! WOOOOO! #AEWCollision @AndradeElIdolo1880111Drinking With The Man That STOLE THE SHOW! WOOOOO! #AEWCollision @AndradeElIdolo https://t.co/tUcxRfn42aWWE सुपरस्टार Charlotte Flair ने Andrade El Idolo की तारीफ की AEW Collision में मैच के बाद शार्लेट फ्लेयर ने ट्वीट करते हुए अपने पति एंड्राडे की तारीफ की। उन्होंने इसी बीच एक तरह से AEW पर निशाना साधा और बताया कि एंड्राडे को बहुत समय बाद मौका मिला है। फ्लेयर ने अपने ट्वीट में लिखा, "एंड्राडे इस दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ रेसलर्स में से एक हैं। यही होता है, जब आपको चमकने का मौका मिलता है।"आप नीचे शार्लेट फ्लेयर की प्रतिक्रिया देख सकते हैं:Charlotte Flair@MsCharlotteWWEPAPI.One of the best in the world. That’s what happens when you get to SHINE @AndradeElIdolo #AEWCollision #TheRealLatinoMan 9957938PAPI.One of the best in the world. That’s what happens when you get to SHINE ⭐️ @AndradeElIdolo #AEWCollision 👏 #TheRealLatinoMan 🔥🔥🔥अब देखना होगा कि एंड्राडे एल इडोलो का सफर AEW में किस तरह का रहता है। वो ऑल एलीट रेसलिंग में अपने पिछले रन और खराब बुकिंग के कारण निराश थे। हालांकि, अब उन्हें बड़ा पुश मिल सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।