Ric Flair: WWE में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर (Ric Flair) एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। इस हफ्ते की शुरूआत में उन्हें एक होटल से बाहर निकाल दिया गया था। इसके बाद उन्होंने इसकी कड़ी आलोचना की थी। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। साथ ही साथ होटल के सहमालिक की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। दिग्गज रिक फ्लेयर ने X पर गेन्सविले, फ्लोरिडा में स्थित पिसानोस स्टोन फायर्ड पिज्जा लोकेशन को लेकर शिकायत की थी। रिक ने दावा किया कि उन्होंंने 1500 डॉलर खर्च किए और स्टाफ, कस्टमर के साथ 20 तस्वीरें लीं। लेकिन किचन मैनेजर द्वारा टॉयलेट में ज्यादा समय बिताने के मुद्दे के बाद उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया गया।उन्होंने फैंस को सुझाव दिया कि अगर वो ब्रिक सिटी में खाना खाना चाहते हैं तो किसी अन्य होटल में जाएं। फ्लेयर के साथ जो घटना घटी उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।वीडियो में दिख रहा है कि फ्लेयर ने वहां के कस्टमर और स्टाफ का अपमान किया। साथ ही साथ उन्होंने निगेटिव मीडिया कवरेज की धमकी भी दी। ये चीजें वीडियो में दिख रही हैं। उन्होंने एक वेटर को अपने बॉस का अनादर करने पर हजार डॉलर टिप देने की बात भी कही। वीडियो के हिसाब से लग रहा है कि रिक फ्लेयर पूरी तरह गलत थे। एक कस्टमर ने भी फ्लेयर को टोक दिया था। फ्लेयर ने उन्हें भी पार्किंग में लड़ाई की धमकी दी। कस्टमर ने फ्लेयर को पार्किंग में बुलाया और कहा कि वो इन चीजों में नहीं फंसना चाहते हैं। WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने नहीं दिया कोई बयानWWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने अभी तक इस फुटेज को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है। आगे जाकर वो प्रतिक्रिया दे सकते हैं। रिक फ्लेयर ने सिर्फ आरोप लगाकर उनका अनादर करने की बात कही थी। होटल के सहमालिक ने जरूर इस पर अपनी बात रखी। सहमालिक जैरी रॉबर्ट्स ने बयान जारी करते हुए कहा, हमने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। हमारी टीम ने सभी की सुरक्षा को देखते हुए प्रोफेशनल तरीके से काम किया। हमने अपनी टीम को धन्यवाद भी दिया। हमें सभी के ऊपर गर्व है और सभी ने बहुत ही अच्छे से इस स्थिति को संभाला। View this post on Instagram Instagram Postवीडियो और सहमालिक के बयान से लग रहा है कि रिक फ्लेयर आगे जाकर बड़े विवाद में फंस सकते हैं। देखना होगा कि इस बारे में आगे क्या अपडेट सामने आएगा।