WWE दिग्गज ने रिंग में एक बार फिर वापसी के सवाल का दिया कड़ा जवाब, इच्छा होने के बावजूद दूर रहने का लिया निर्णय

Ujjaval
WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने अपने भविष्य को लेकर बात की
WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने अपने भविष्य को लेकर बात की

Ric Flair: WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने हाल ही में बताया है कि वो फिर से रिंग में उतरने में रुचि रख रहे हैं या नहीं। उन्होंने कई चीज़ों को लेकर बात की और बताया कि वो अच्छे शेप में हैं और बहुत बढ़िया महसूस कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें रिंग में रिटर्न करने में बिल्कुल रुचि नहीं है।

WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने बताया कि वो रिंग में वापसी करेंगे या नहीं

रिक फ्लेयर ने 2011 में अपना आखिरी मैच लड़ा था। हालांकि, जुलाई 2022 में उन्होंने लास्ट मुकाबले के लिए रिंग में रिटर्न किया। फैंस उन्हें रिंग में देखकर चौंक गए थे। हाल ही में वो To Be The Man पॉडकास्ट पर कई चीज़ों को लेकर बात करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने यहां एक और मैच लड़ने की संभावना को लेकर बात की। उन्होंने कहा,

"नहीं [फिर से लड़ने में रुचि नहीं है। जब मैं ऐसा कहता हूँ, तो यह चीज़ मुझे प्रेरित करती हैं कि मैं इसे फिर करूँ [उन्हें लगता है कि मैं ये करने वाला हूँ] मैं इस चीज़ के साथ खड़ा रहूंगा। काश मैं नहीं कहता कि यह मेरा आखिरी मैच है। मैं इस चीज़ को करके एक बार फिर फैंस को निराश नहीं करना चाहता लेकिन मैं खुद को एक अच्छे शेप में लेकर आ गया और मैंने खुद को हाइड्रेट नहीं करके बहुत बड़ी गलती की थी। मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे लगता है कि जबतक आपको महसूस होता है कि आप स्वास्थ्य हैं, तबतक आप इसे करना चाहते हैं लेकिन जब आप मेरी उम्र के हो जाओ, तो वो चीज़ करो, जो आप करना चाहते हो।"

रिक फ्लेयर ने बताया कि कई बार लोग खुद को रोक देते हैं। हालांकि, वो इस चीज़ के खिलाफ हैं। उनका मानना है कि हमेशा ही आपको उन चीज़ों को करना चाहिए, जो आपके पक्ष में नहीं है। उनके इस बयान को देखकर लग रहा है कि वो रिंग में वापसी करना चाहते हैं लेकिन उन्हें डर है कि शायद यह चीज़ फैंस को पसंद नहीं आएगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment