16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने मैच लड़ने के दिए संकेत, WWE फैंस का फूटा गुस्सा; आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

WWE, Ric Flair,
WWE दिग्गज रिक फ्लेयर मैच लड़ने की हालत में नहीं हैं (Photo: WWE.com)

Ric Flair Teases One More Match Fans Angry Reaction: WWE दिग्गज ने हाल ही में एक और बार रिंग में परफॉर्म करने की इच्छा जाहिर की है। बता दें, इस दिग्गज की उम्र 75 साल हो चुकी है। उन्होंने The Five Star पॉडकास्ट पर चौंकाने वाला बयान दिया है कि उनके अंदर एक और मैच बचा हुआ है। यह दिग्गज कोई और नहीं बल्कि रिक फ्लेयर (Ric Flair) हैं। बता दें, रिक का रेसलिंग करियर लैजेंडरी रहा था। वो अपने करियर के दौरान 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे थे।

यही नहीं, फ्लेयर फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रह चुके हैं। हालांकि, फैंस को 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का एक और मैच लड़ने के संकेत देना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। अब फैंस का सोशल मीडिया के जरिए इस चीज को लेकर गुस्सा फूट पड़ा है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE दिग्गज रिक फ्लेयर के एक और मैच लड़ने के संकेत देने को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालते हैं।

WWE दिग्गज रिक फ्लेयर को लेकर सोशल मीडिया पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:

(वो सचमुच रिंग में मरने की कोशिश कर रहे हैं।)

(नहीं, धन्यवाद। मैं 80 साल के शख्स को रेसलिंग करते हुए देखना नहीं चाहता हूं। अगर वो मैनेजर बनना चाहते हैं, मैं उन्हें इस रोल में देखने के लिए तैयार हूं।)

(वो पिछले 30 सालों से 80 साल के दिखाई दे रहे हैं। मुझे लगता है कि उनके रिटायर होने का समय आ चुका है।)

(मुझे लगता है कि कई ऐसे रेसलर्स और फैंस मौजूद हैं जो कि उन्हें रिंग और रेसलिंग करने से दूर रखने के लिए पैसे देने को तैयार हो जाएंगे। उनकी लिगेसी बने रहने दें। मैं स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझने वाले बुजुर्ग को एक बार फिर रिंग में देखने के लिए बिल्कुल भी उत्साहित नहीं हूं।)

(रिक फ्लेयर आप महान हैं और आपको कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। आपको रिटायर हो जाना चाहिए। आपकी दो मौकों पर प्लेन दुर्घटना और हार्ट अटैक की वजह से लगभग जान चली गई थी। रिक प्लीज ऐसा मत करिए।)

(नहीं, हमें यह देखने की जरूरत नहीं है। उन्हें अपना ईगो चेक करने की जरूरत है। वो पहले ही अपना आखिरी मैच लड़ चुके हैं। हम ठीक हैं रिक।)

(क्या कोई उन्हें रूकने के लिए कह सकता है?)

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications