WWE दिग्गज ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की तारीफों के बांधे पुल, किया अहम खुलासा

ब्रे वायट अपने कैरेक्टर की वजह से फैंस के पसंदीदा बने हुए है
ब्रे वायट अपने कैरेक्टर की वजह से WWE फैंस को पसंद आते हैं

Bray Wyatt: पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) अपने कैरेक्टर की वजह से फैंस के पसंदीदा बने हुए हैं। कई रेसलिंग दिग्गज ब्रे वायट की काफी ज्यादा तारीफ कर चुके हैं। इसी कड़ी में WWE दिग्गज रिकी स्टीमबोट (Ricky Steamboat) ने भी ब्रे वायट की तारीफ की है और बताया है कि शुरुआती दिनों में उन्होंने ब्रे वायट को क्या एडवाइस दी थी।

हाल ही में WWE दिग्गज रिकी स्टीमबोट ने Sportskeeda Wrestling के बिल एप्टर को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने ब्रे की तारीफों के पुल बांधे। इस दौरान रिकी ने उस खास सलाह का खुलासा किया, जो उन्होंने एक बार पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को दी थी। उन्होंने बताया,

"मैंने बहुत बार ब्रे वायट को ये बताने की कोशिश की, कि कैसे हर कोई जानता है कि बॉडीस्लैम कैसे देना है, हिप टॉस कैसे देना है, सुप्लेक्स कैसे हिट करना है और इस तरह की चीजें सब जानते हैं लेकिन आप उस व्यक्ति से अलग हैं, जिसके साथ आप रिंग में हैं। जब हिप टॉस देते हैं, तो आप उस जगह जा सकते हैं, जहां से वो रिंग में एंट्री करते हैं और अलग तरह से चलकर आ सकते हैं। कुछ ऐसा करने से पहले आप खुद को और लोगों से अलग बना सकते हैं।"

WWE दिग्गज Ricky Steamboat ने की Bray Wyatt की तारीफ

ब्रे वायट को लेकर उन्होंने आगे कहा कि ब्रे वायट अपने ट्रेनिंग के समय में और स्टार्स से अलग थे क्योंकि उनका प्रोमो और कैरेक्टर वर्क अन्य स्टार्स से काफी बेहतर था। स्टीमबोट ने कहा कि उन्होंने उस समय जिन भी स्टार्स को साइन किया था, वो अन्य स्टार्स से बेहतर थे। वो अपने कैरेक्टर की वजह से बाकी सभी से अलग थे। बता दें कि ब्रे वायट ने मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से लगातार अपने कैरेक्टर में बदलाव किए हैं। इसी वजह से फैंस भी उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। WWE में वापस आने के बाद भी वो अब एक नए कैरेक्टर में नज़र आ रहे हैं।

🚨 Bray Wyatt is recently advertised for #WrestleMania 🙏🏻😍 https://t.co/PzQ94x1iVn

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment