Sami Zayn: WWE में पिछले कई महीनों से सैमी जेन (Sami Zayn) खुद को द ब्लडलाइन का सदस्य बताते आए हैं और इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) के फैक्शन के Honorary मेंबर बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में खुद को WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी (Rikishi) का बेटा बताया था।दिग्गज रेसलर रिकिशी ने WWE द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई सोलो सिकोआ, द उसोज और सैमी जेन की तस्वीर पर कमेन्ट करते हुए कहा कि वो अपने 3 बेटों के इस मुकाम पर पहुंचने से बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसके जवाब में सैमी जेन ने लिखा, "आपके 3 नहीं 4 बेटे हैं।"अब रिकिशी ने जेन के कमेन्ट का जवाब देते हुए लिखा है,"मुझे डैडी (पिताजी) कहकर पुकारो।"Sami Zayn@SamiZaynAlmost like 4 sons, in a way. twitter.com/TheREALRIKISHI…RIKISHI@TheREALRIKISHIGood to see @solosikoa front and center . Now I have 3 sons in @wwe #ProudFatu #AnoaiBlood #Blessings #TheyAlllWorkHard instagram.com/p/CiVJijyrRcL/…239531719Good to see @solosikoa front and center . Now I have 3 sons in @wwe #ProudFatu #AnoaiBlood #Blessings #TheyAlllWorkHard instagram.com/p/CiVJijyrRcL/…Almost like 4 sons, in a way. twitter.com/TheREALRIKISHI…RIKISHI@TheREALRIKISHICall daddy twitter.com/samizayn/statu…Sami Zayn@SamiZaynAlmost like 4 sons, in a way. twitter.com/TheREALRIKISHI…2409165Almost like 4 sons, in a way. twitter.com/TheREALRIKISHI…Call daddy twitter.com/samizayn/statu…WWE फैंस ने सैमी जेन और रिकिशी के ट्वीट्स पर क्या प्रतिक्रिया दी?रिकिशी और सैमी जेन के इन ट्वीट्स को फैंस से भी काफी अनोखे रिएक्शन मिले हैं।Slow scsa@ArthurAustin23@TheREALRIKISHI1633@TheREALRIKISHI https://t.co/cPsT5l0g61"ये हैं समोआ से संबंध रखने वाले सैमी जेन।"Farley@IncarnateFarley@TheREALRIKISHI And now we need Rikishi and @SamiZayn segments asap. Absolute gold.81@TheREALRIKISHI And now we need Rikishi and @SamiZayn segments asap. Absolute gold. https://t.co/xWEYq7Z6cC"अब हम रिकिशी और सैमी जेन के सैगमेंट्स देखना चाहते हैं, जो बहुत मजेदार साबित होंगे।"Wade Wilson@WadeWil92001270@TheREALRIKISHI Hahaha Dude! Sammy is like the Readheaded Stepchild!!5@TheREALRIKISHI Hahaha Dude! Sammy is like the Readheaded Stepchild!!"हाहाहा! सैमी जेन जैसे रिकिशी के रेडहेड स्टेपचाइल्ड हैं।"Ethan Jake Caceres/Young Prize Fighter@EthanTheory@TheREALRIKISHI @ceceInterIude Adopt Sami Zayn.3@TheREALRIKISHI @ceceInterIude Adopt Sami Zayn."रिकिशी, आपको सैमी जेन को गोद ले लेना चाहिए।"अब रिकिशी ने भी सैमी जेन को द ब्लडलाइन के मेंबर के रूप में स्वीकार लिया है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें आगे चलकर किस तरह से बुक किया जाता है। वो पिछले कई महीनों से द ब्लडलाइन से जुड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करते आए हैं।रिकिशी ने कहा:"उनमें कुछ ऐसी चीज़ है, जिसे वजह से आप उन्हें देखने से खुद को रोक नहीं पाते। यहां तक कि रियल लाइफ में भी आप उनसे बात करना चाहेंगे, वो ऐसे रेसलर्स में से एक हैं जो बहुत अधिक टैलेंटेड हैं। अगर सैमी जेन को ज्यादा टीवी टाइम मिल रहा है, तो ये कंपनी के लिए अच्छा है।"ये भी देखना दिलचस्प होगा कि जेन किस तरह से रिकिशी के मैसेज का जवाब देते हैं। जो फैंस जेन के द ब्लडलाइन के साथ सैगमेंट्स को शुरुआत से फॉलो कर रहे हैं उन्हें अंदाजा होगा कि रिकिशी और जेन के बीच सैगमेंट कितना शानदार रह सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।