'टैलेंट दिखाना बाकी है'-  ब्लडलाइन के खूंखार रेसलर को लेकर WWE दिग्गज ने किया दावा

WWE
WWE सुपरस्टार को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Rikishi On Jacob Fatu Future: साल 2024 में अभी तक WWE में सबसे शानदार डेब्यू जेकब फाटू (Jacob Fatu) का रहा है। उन्होंने आते ही कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार्स को निशाना बनाकर सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन ज्वाइन की। इसके बाद से सिकोआ की ताकत और बढ़ गई और उनका ब्लू ब्रांड में वर्चस्व देखने को मिला। फाटू लगातार अपनी ताकत से सभी की हालत खराब कर रहे हैं। रोमन रेंस भी अभी तक उनसे पार नहीं पा पाए हैं। WWE दिग्गज रिकिशी (Rikishi) ने अब खूंखार रेसलर फाटू को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Ad

नई ब्लडलाइन में रहकर अभी तक जेकब फाटू ने अच्छा काम किया है। उनके खतरनाक कैरेक्टर ने खूब वाहवाही लूटी है। एक अच्छी बात ये रही कि WWE ने उनकी बुकिंग सही तरीके से की है। कंपनी उन्हें फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देख रही है। WWE द्वारा आगे जाकर उन्हें तगड़ा पुश जरूर दिया जाएगा। रोमन रेंस और कोडी रोड्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ उनका सिंगल्स मैच होना लगभग पक्का है।

Off The Top पॉडकास्ट में हॉल ऑफ फेमर रिकिशी ने जेकब फाटू को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा,

नई पीढ़ी के लिए हमारे पास बहुत नेफ्यू हैं, जो इस बिजनेस में हैं और आगे आ रहे हैं। उदाहरण के लिए जेकब फाटू की तरह। मैंने हमेशा कहा है कि इस बच्चे को अभी भी दुनिया को बहुत टैलेंट दिखाना है। फाटू के जब बिना दखलअंदाजी के वन-ऑन-वन मैच शुरू होने होंगे तब दुनिया समझ जाएगी की मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। हालांकि, मेन इवेंट स्टार बनने के मामले में जेकब अभी तक अपनी खास स्थिति में नहीं पहुंच पाए हैं।

youtube-cover
Ad

WWE Survivor Series 2024 में ब्रॉन्सन रीड करेंगे कमाल

WWE Survivor Series 2024 में बहुत बड़ा WarGames मैच होने वाला है। नई और असली ब्लडलाइन की टक्कर देखने को मिलेगी। नई ब्लडलाइन की तरफ से जेकब फाटू का जलवा भी देखने को मिलेगा। सोलो सिकोआ की टीम में ब्रॉन्सन रीड भी शामिल हो गए हैं। फाटू और रीड से निपटना अब रोमन रेंस और उनके साथियों के लिए काफी मुश्किल होने वाला है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications