Roman Reigns: एक WWE हॉल ऑफ फेमर का मानना है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) के बीच भरोसे की कमी है। ऐसा रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर रिकिशी (Rikishi) का मानना है। रॉक ने पिछले महीने स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी के बाद रोमन के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए थे।
हालांकि, इसके बाद उन्होंने हील टर्न लेते हुए ब्लडलाइन जॉइन कर लिया था। यही नहीं, SmackDown के एपिसोड में ट्राइबल चीफ की मांग के बाद पीपल्स चैंपियन उन्हें एक्नॉलेज करते हुए भी दिखाई दिए थे। रिकिशी ने अपने Off the Top पॉडकास्ट पर कहा कि रोमन रेंस की आंखें कुछ कहती हैं। द उसोज़ & सोलो सिकोआ के पिता के अनुसार रोमन के हाव-भाव से ऐसा लगता है कि उन्हें द रॉक पर भरोसा नहीं है।
"आप रोमन की आंखों में देख सकते हैं, आप देख सकते हैं कि कुछ चल रहा है। वो रॉक पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। आप नंबर वन हुआ करते थे और तब महानतम सुपरस्टार आपके पास आए। WrestleMania के नजदीक आने के साथ चीज़ें रोचक हो जाएंगी। यह देखना मजेदार होगा कि जिमी-जे, द रॉक/रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस & कोडी रोड्स के साथ चीज़ें कहां जाने वाली हैं। सोलो, पॉल हेमन क्या रोल प्ले करने वाले हैं?"
क्या द रॉक WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस को धोखा देने वाले हैं?
द रॉक के ब्लडलाइन जॉइन करने के साथ ही उनके द्वारा रोमन रेंस को धोखा दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी ने भी Busted Open पॉडकास्ट पर इस चीज़ को लेकर चर्चा की। दिग्गज ने कहा,
"हम देख सकते हैं कि द रॉक ब्लडलाइन से 5 फीट दूर खड़े होते हैं। वो साथ में खड़े नहीं होते हैं। वो जिस तरह देखते हैं, यह दर्शाता है कि दरार जरूर है। रोमन ध्यान नहीं दे रहे हैं क्योंकि अगर मुझे पता हो कि रॉक फैशनेबल रेसलिंग कपड़े पहनकर आने वाले हैं तो मैं अलग ड्रेस पहनकर आऊंगा। अगर मैं रोमन की जगह होता तो रॉक से पूछता है कि वो अलग क्यों खड़े हैं और बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स के साथ मेरे पीछे क्यों खड़े नहीं होते। वो मना कर देते। रॉक पीछे खड़े नहीं होना चाहते इसलिए वो अलग खड़े रहते हैं। भले ही, मैं ज्यादा बुद्धिमान नहीं हूं लेकिन मुझे लग रहा है कि वो रोमन को धोखा देने वाले हैं।"