Roman Reigns: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके भाई नज़र आए थे। इस सैगमेंट में ट्रिपल एच (Triple H) ने ट्राइबल चीफ को नई चैंपियनशिप बेल्ट दी, वहीं सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने अपने सगे भाई, जिमी उसो (Jimmy Uso) पर खतरनाक तरीके से अटैक कर दिया था। अब अनोआ'ई फैमिली के मेंबर और WWE दिग्गज रिकिशी (Rikishi) ने इस रिकॉर्ड तोड़ सैगमेंट पर गर्व जताया है।WWE ने बताया है कि रोमन रेंस और द ब्लडलाइन के सैगमेंट ने इतिहास रचा और अब तक इस सैगमेंट को सोशल मीडिया पर 40 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रिकिशी ने ट्वीट करते हुए लिखा:"यह बिजनेस के लिए काफी अच्छा है द ब्लडलाइन के नंबर झूठ नहीं बोल रहे हैं। WWE यूनिवर्स ने दिखा दिया है कि वो क्या चाहते हैं।"RIKISHI@TheREALRIKISHI🩸🏾 is good for business #Bloodline numbers don’t lie .. wwe universe has spoken twitter.com/wwe/status/166…WWE@WWE40,000,000 VIEWS!!!Thank you, WWE Universe. 150515340,000,000 VIEWS!!!Thank you, WWE Universe. ☝️ https://t.co/JXYwJ5a8o4🩸☝🏾 is good for business #Bloodline numbers don’t lie .. wwe universe has spoken twitter.com/wwe/status/166…इस सैगमेंट में जे उसो ने बीच में आकर जिमी उसो और Roman Reigns के बिगड़ते संबंधों में सुधारने की नाकाम कोशिश की थी। इसी वजह से अब ऐसा लगता है जैसे द ब्लडलाइन का बहुत जल्द टूटना निश्चित है।Hollywood प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं WWE सुपरस्टार Roman ReignsRoman Reigns इस समय WWE में अपना डॉमिनेंस दिखा रहे हैं, लेकिन इसके अलावा वो हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं। वो इस समय 'Action Force- The Divide' नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं, जहां उनके साथ AEW सुपरस्टार मालाकाई ब्लैक भी अभिनय करते हुए दिखाई देंगे।.@Bub3m16Roman Reigns & Malakai Black are set to star in a new film called "Action Force." The movie is currently in pre-production (IMDb). The Tribal Chief is slowly transitioning into Hollywood...7Roman Reigns & Malakai Black are set to star in a new film called "Action Force." The movie is currently in pre-production (IMDb). The Tribal Chief is slowly transitioning into Hollywood... https://t.co/IwUl1U4GNHइस फिल्म की अभी शूटिंग चल रही है, इसलिए रिलीज़ की तारीख का बाद में ऐलान किया जाएगा। आपको बता दें कि रोमन ने Fast & Furious फ्रैंचाइज़ी की फिल्म, Hobbs & Shaw के साथ हॉलीवुड में कदम रखा था और अब उनकी बढ़ती लोकप्रियता और अच्छी एक्टिंग स्किल्स को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो आगे चलकर बहुत बड़े मूवी स्टार बनने वाले हैं।खैर WWE में इस समय उनका द ब्लडलाइन फैक्शन बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और लोग जानने के इच्छुक हैं कि आखिर द उसोज़ के साथ उनकी स्टोरीलाइन आगे चलकर क्या मोड़ लेती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।