Roman Reigns के परिवार में कौन है सबसे बेस्ट सुपरस्टार? WWE दिग्गज ने दिया जवाब

Ujjaval
WWE दिग्गज ने परिवार के बेस्ट स्टार का नाम बताया (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज ने परिवार के बेस्ट स्टार का नाम बताया (Photo: WWE.com)

Rikishi Tells Best Member Family: WWE और प्रोफेशनल रेसलिंग में सालों से ही अनोआ'ई परिवार (Anoai) का दबदबा रहा है। WWE में हमेशा से ही इस समोअन परिवार ने डॉमिनेट किया और मौजूदा समय में कई सारे सदस्य WWE में हैं। फैंस के मन में हमेशा ही सवाल होता है कि इस शानदार रेसलिंग परिवार का सबसे बेस्ट स्टार कौन है।

Ad

WWE दिग्गज रिकिशी ने थोड़े समय पहले ही अपने पॉडकास्ट Off The Top पर इस विषय में बात की। उन्होंने माइक पर द रॉक और साइज के मामले में योकोजूना को सबसे बेस्ट बताया। इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस का नाम भी परिवार के बेस्ट स्टार्स में लिया। अंत में उन्होंने कहा कि सभी शानदार हैं और इसी कारण किसी एक को चुनना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा,

"माइक वर्क के हिसाब से मुझे द रॉक का नाम लेना होगा। अगर सबसे अच्छा काम करने वाले रेसलर्स की बात की, जाए तो इसका जवाब देना मुश्किल है। साइज के हिसाब से योकोजूना थे। हमारे पास द रॉक के अलावा रोमन रेंस हैं और उमागा भी थे। इसी वजह से मैं किसी को नहीं चुन सकता, जो हमारे परिवार में सबसे बेस्ट हो।"

रिकिशी ने इसी बातचीत के दौरान जेकब फाटू की तारीफ की और कहा कि वो आगे जाकर अपना बड़ा नाम बना सकते हैं। उन्होंने कहा,

"जेकब फाटू अभी एक मेन इवेंट प्लेयर के लेवल पर नहीं पहुंचे हैं। हमारे परिवार में कई सारे अच्छे इन-रिंग वर्कर्स हैं और कुछ तो इन सभी से भी बेहतर हैं। इसी वजह से इस सवाल का मेरे पास कोई भी जवाब नहीं है।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE Survivor Series में अनोआ'ई परिवार के सदस्य आमने-सामने होंगे

अनोआ'ई परिवार काफी बड़ा है और इसमें कई अलग-अलग स्टार्स मौजूद हैं। हाकू टोंगन स्टार हैं लेकिन उन्हें भी इसी परिवार का हिस्सा माना जाता है। Survivor Series में अनोआ'ई परिवार के स्टार्स आमने-सामने होंगे। रोमन रेंस, द उसोज़, सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टोंगा ब्रदर्स इसमें हिस्सा लेने वाले हैं। इसके अलावा सैमी ज़ेन, सीएम पंक और ब्रॉन्सन रीड के रूप में कुछ अन्य नाम भी शामिल हैं। बता दें कि रोमन रेंस, सीएम पंक, द उसोज़ और सैमी ज़ेन का सामना सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, टोंगा ब्रदर्स और ब्रॉन्सन रीड से WarGames मैच में होगा

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications