Cody Rhodes का खूंखार रेसलर के खिलाफ टाइटल डिफेंड करना गलती होगी, WWE दिग्गज का बयान

WWE
WWE दिग्गज ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Rikishi On Jacob Fatu WWE Push: WWE में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की राइवलरी लंबे समय से द ब्लडलाइन के साथ चल रही है। WrestleMania XL में उन्होंने रोमन रेंस को हराकर अपनी कहानी खत्म की लेकिन वो अभी भी ब्लडलाइन से छुटकारा नहीं पा सके हैं। सोलो सिकोआ के खिलाफ भी कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को दो बार रिटेन कर चुके हैं। अब धीरे-धीरे खूंखार रेसलर जेकब फाटू के खिलाफ मैच की ओर रोड्स बढ़ रहे हैं। हॉल ऑफ फेमर रिकिशी ने अब इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

अगर साल 2024 में अभी तक सबसे अच्छा डेब्यू किसी का हुआ है तो वो जेकब फाटू हैं। WWE ने उनके कैरेक्टर को शानदार अंदाज में पेश किया है। रिंग में उनकी ताकत देखकर सभी हैरान हो गए हैं। रोमन रेंस की हालत भी वो खराब कर चुके हैं। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन फाटू को डेब्यू के बाद से एक भी मैच में हार नहीं मिली है। कुछ हफ्ते पहले SmackDown में कोडी ने अपने टाइटल को फाटू के खिलाफ डिफेंड करने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, सोलो सिकोआ ने फाटू को कोडी से दूर रहने का आदेश दिया।

Off The Top पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में दिग्गज रिकिशी ने कहा कि WWE द्वारा जेकब फाटू को बहुत तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, और इतनी जल्दी कोडी रोड्स के खिलाफ मैच बड़ी गलती होगी। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि जेकब फाटू को बहुत तेजी से पुश दिया जा रहा है। जब आप कोडी रोड्स की ओर जाते हैं तो कहां देखते हैं? कोडी अभी द गाय हैं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि जेकब को पहले पूरे रोस्टर में हंगामा मचाने दीजिए। उन्हें पहले कुछ मुकाबले देने चाहिए। मेरा मतलब है कि बिल्ड करना चाहिए। आप जानते हैं कि इसके लिए उन्हें तीन मिनट देने की जरूरत नहीं है। आपको पहले उनकी प्रतिभा सभी को दिखानी चाहिए। उन्हें लगातार मैच देने चाहिए। फाटू को दिखाना चाहिए कि वो और क्या-क्या कर सकते हैं। कोडी और फाटू का मुकाबला अभी डिजर्व नहीं करता है। ये नहीं होना चाहिए।

youtube-cover

WWE Bad Blood 2024 में होगा तगड़ा मुकाबला

Bad Blood 2024 का आयोजन 5 अक्टूबर को होने वाला है। इस शो में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का मुकाबला जेकब फाटू और सोलो सिकोआ से होगा। WrestleMania 40 के बाद पहली बार रेंस इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगे। रोड्स और रोमन अब WWE रिंग में साथ काम करते हुए दिखेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now