"पूरी दुनिया उन्हें एक्नॉलेज करती है" - WWE में The Bloodline में चल रही दुश्मनी के बीच Roman Reigns की तारीफ में पढ़े गए कसीदे

roman reigns tribal chief
दिग्गज ने रोमन रेंस की तारीफ की

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) एक समय पर WWE के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे, लेकिन 2020 में वापसी के बाद कंपनी के सबसे बड़े हील बन चुके हैं। अब दिग्गज रेसलर रिकिशी (Rikishi) ने ट्राइबल चीफ के शानदार सफर और उनकी उपलब्धियों पर प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि रिकिशी, द उसोज़ (The Usos) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के पिता हैं।

रिकिशी ने Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में बिल एप्टर के साथ चर्चा करते हुए कहा:

"मुझे लगता है कि पूरी दुनिया Roman Reigns को एक्नॉलेज करती है। मैं रोमन और उनके पिता, सिका का बहुत सम्मान करता हूं। इस शानदार सफर को देखकर मुझे लगता है कि रोमन रेंस बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।"

आपको याद दिला दें कि रिकिशी WWE में पूर्व आईसी और टैग टीम चैंपियन रहे हैं और पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन में शामिल किए जाने की मांग बढ़ी है। खैर ये तो समय ही बताएगा कि कंपनी ने उनके लिए कुछ प्लान बनाए हैं या नहीं।

youtube-cover

WWE दिग्गज Rikishi ने Roman Reigns के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

रिकिशी ने साल 1992 से लेकर 2004 तक WWE में काम किया था और इस 12 साल के सफर में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। वो अब लॉस एंजेलिस में स्थित अपनी KnokX Pro Wrestling Academy में युवा रेसलर्स को ट्रेनिंग देते हैं।

रेंस अब तक 2 बार कैंसर को मात दे चुके हैं और रिकिशी ने कामना की है कि Roman Reigns का स्वास्थ्य हमेशा अच्छी स्थिति में बना रहे। उन्होंने कहा:

"कई सालों तक कड़ी मेहनत के बाद कंपनी के टॉप सुपरस्टार होने की जिम्मेदारी निभाना आसान नहीं है। ऑफ-स्क्रीन उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारियां निभानी होती हैं। वो अच्छा काम कर रहे हैं और मैं कामना करता हूं कि उन्हें पर्याप्त आराम मिले और हमेशा स्वस्थ रहे।"

रोमन की WWE में मौजूदा स्थिति की बात करें तो SummerSlam 2023 में उनका मुकाबला जे उसो से होने की संभावना है। जे उसो वही सुपरस्टार हैं, जिन्होंने Money in the Bank 2023 में हुए द ब्लडलाइन सिविल वॉर मैच में रोमन की 1294 दिनों तक चली पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत किया था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now