Roman Reigns: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) की फर्स्ट नाईट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) & सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का रोमन रेंस (Roman Reigns) & द रॉक (The Rock) के खिलाफ टैग टीम मैच होना है। इस मुकाबले पर WWE फैंस की निगाह टिकी हुई है। इसी बीच WWE हॉल ऑफ फेमर और रोमन रेंस के परिवार के सदस्य रिकिशी (Rikishi) ने कोडी रोड्स धमकी दी है।टैग टीम मैच को लेकर द रॉक ने कई खतरनाक शर्तें जोड़ दी हैं। उन्होंने कहा है कि अगर वो इस टैग टीम मैच को जीत जाते हैं, तो रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच टाइटल मैच में ब्लडलाइन रूल्स शर्त जुड़ जाएगी। वहीं, इस मैच में अगर उन्हें और रोमन को हार का सामना करना पड़ता है, तो टाइटल मैच के दौरान द ब्लडलाइन इंटरफेयर नहीं करेगा।इसी बीच द उसोज़ और सोलो के पिता, हॉल ऑफ फेमर रिकिशी ने इस मैच को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने द अमेरिकन नाईटमेयर को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा,"मैं आपको ब्लडलाइन रूल्स के बारे में कुछ बताता हूं, हम पूरी जिंदगी ब्लडलाइन रूल्स से लड़ते आए हैं। अपने घर से लेकर द्वीपों तक, द्वीपों की सड़कों पर, क्षेत्र की सड़कों पर, सैन फ्रांसिस्को तक और यहां एलए में भी हम इसी तरह लड़ते आए हैं। यह हमारे लिए कोई नई बात नहीं है। जिस व्यक्ति को द ब्लडलाइन रूल्स के बारे में चिंता करनी चाहिए है, वो हमारे खिलाफ (कोडी रोड्स) होता है।" View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 40 के मेन इवेंट में द रॉक ने जोड़ी एक और खतरनाक शर्तरोमन रेंस और कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन का द रॉक पूरी तरह से हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने कोडी रोड्स को धमकी देते हुए कहा है कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि अमेरिकन नाईटमेयर, रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ना जीत पाएं। इसके अलावा उन्होंने रोमन रेंस और कोडी रोड्स के टाइटल मैच में एक और शर्त जोड़ दी है। View this post on Instagram Instagram Postउन्होंने कहा है कि अगर कोडी रोड्स, रोमन रेंस को टाइटल मैच नहीं हरा पाते हैं तो उन्हें फ्यूचर में ट्राइबल चीफ के खिलाफ कोई भी वर्ल्ड टाइटल शॉट नहीं मिलेगा। शर्त के जुड़ने के बाद ये मैच अब और ज्यादा दिलचस्प हो गया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से कोडी रोड्स और द ब्लडलाइन को बुक करता है।