WWE दिग्गज ने फैंस की बढ़ाई चिंता, बेटे को लेकर अचानक किया पोस्ट, जानिए क्या है पूरा मामला?

Ujjaval
WWE दिग्गज ने जिमी उसो को लेकर शेयर किया पोस्ट (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज ने जिमी उसो को लेकर शेयर किया पोस्ट (Photo: WWE.com)

Rikishi Shares Worrying Post Regarding Jimmy Uso: WWE सुपरस्टार जिमी उसो (Jimmy Uso) काफी महीनों से एक्शन से दूर हैं। कई बार उनकी वापसी के कयास फैंस द्वारा लगाए गए हैं लेकिन अभी तक उनका जलवा देखने को नहीं मिला है। इसी बीच जिमी के पिता और WWE दिग्गज रिकिशी (Rikishi) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सभी को चौंका दिया। हालांकि, बाद में इसपर अपडेट आया है।

रिकिशी ने थोड़े समय एक पोस्ट शेयर करके फैंस को थोड़ी चिंता में डाल दिया। उन्होंने जिमी उसो की WWE मोमेंट एक वीडियो क्लिप पोस्ट की। इसके कैप्शन ने फैंस को हैरान कर दिया। उन्होंने यहां से जिमी उसो के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना की। अचानक इस तरह की पोस्ट आना काफी चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने पोस्ट में लिखा,

"हे भगवान, जिमी उसो को ताकत देने और बेहतर स्वास्थ्य बने रहने के लिए प्रार्थना। मेरे बेटे जिमी के लिए प्रार्थना करते रहिए।"

आप नीचे रिकिशी की यह पोस्ट देख सकते हैं:

रिकिशी यह पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हुई और इसके बाद फैंस भी जिमी को लेकर चिंतित हो गए। यह चीज़ चर्चा का विषय बनी और इसी बीच शॉन रॉस सैप समेत अन्य रिपोर्टर से फैंस ने उसो के स्वास्थ्य को लेकर कई सवाल किए। शॉन ने बाद ने फैंस को इस विषय पर एक बेहतरीन खबर दी और बताया कि जिमी ठीक हैं। उन्होंने कहा,

"WWE में लोगों से बात की और उन्होंने मुझे बताया कि वो जिमी उसो से बात कर चुके हैं। जिमी ने बोला है कि वो ठीक हैं। मेरे पास इसके अलावा उस पोस्ट को लेकर किसी तरह का कॉन्टेक्स्ट नहीं है।"

आप नीचे शॉन रॉस सैप की यह पोस्ट देख सकते हैं:

WWE दिग्गज रोमन रेंस के साथ फैंस जिमी उसो को टीम बनाते हुए देखना चाहते थे

रोमन रेंस ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में वापसी की थी। सोलो सिकोआ और जेकब फाटू ने रोमन रेंस और कोडी रोड्स के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ने का प्रस्ताव रखा था। इसी बीच कोडी ने पहले मना कर दिया था और इसी वजह से लगा था कि जिमी उसो, रोमन के पार्टनर होंगे। हालांकि, बाद में कोडी रोड्स ने ही आकर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया। अब Bad Blood में यह टैग टीम मैच होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now