WWE: WWE में रिकिशी (Rikishi) के लैजेंड बनने से पहले उनके साथ एक बड़ी दुर्घटना हो गई थी और इस दुर्घटना ने उनके फ्यूचर को शेप करने में अहम भूमिका निभाई थी। रिकिशी अनोआ'ई फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और रोमन रेंस (Roman Reigns), द रॉक (The Rock) भी इसी परिवार का हिस्सा हैं। रिकीशी WWE सुपरस्टार्स द उसोज (The Usos) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के पिता भी हैं। द उसोज और सोलो सिकोआ मौजूदा समय में SmackDown में रोमन रेंस के साथ द ब्लडलाइन फैक्शन का हिस्सा बने हुए हैं।RIKISHI@TheREALRIKISHIRun it ..195791617Run it .. https://t.co/ZqDxep4PsCजब रिकिशी टीनएजर थे तो वो एक गलत क्राउड में शामिल हो गए थे और उनके द्वारा की गई यह बहुत बड़ी गलती साबित हुई थी। रिकिशी GW Wire को दिए इंटरव्यू में इसी दुर्घटना के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने कहा-"मैं कुछ ऐसी चीज़ों का हिस्सा बन जाता था जिसका हिस्सा मुझे बनना नहीं चाहिए था। मैं बचपन में चलती गाड़ी से चलाई गई गोलियों का शिकार हो गया था और इस चीज़ ने मेरी जिंदगी बदलकर रख दी थी।"उन्होंने आगे कहा-"मुझे दूसरा मौका मिला था। सैन फ्रैंसिस्को में जनरल हॉस्पिटल में मुझे 3 मिनट के लिए मृत घोषित कर दिया गया था। मैं दो महीने तक हॉस्पिटल में था। जब मैंने चारों ओर देखा तो मुझे मेरे माता-पिता और परिवार के दुखी चेहरे दिखाई दिए। मुझे महसूस हुआ कि मुझपर इसे बेहतर बनाने की जिम्मेदारी है।"WWE दिग्गज रिकिशी ने दुर्घटना के बाद किस तरह अपनी जिंदगी बदली थीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Sportskeeda wishes the #WWE Hall of Famer @TheREALRIKISHI a very happy 57th birthday.#Rikishi10518Sportskeeda wishes the #WWE Hall of Famer @TheREALRIKISHI a very happy 57th birthday.#Rikishi https://t.co/26zpRXmfPdरिकिशी खुद खुलासा कर चुके हैं कि उनके साथ हुई दुर्घटना के बाद वो पूरी तरह बदल गए थे और जिंदगी को अलग नजरिए से देखने लगे थे। रिकिशी के जीवन में सबसे बड़ा बदलाव तब आया था जब उन्हें अपने दो अंकल और WWE लैजेंड्स आफा & सिका के पास ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया था। इसके बाद उन्होंने फैमिली रेसलिंग बिजनेस जॉइन की और वो अपने कैरेक्टर & करिज्मा की वजह से WWE इतिहास के सबसे यादगार स्टार्स में से एक बन गए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।