Jey Uso: WWE दिग्गज रिकिशी (Rikishi) के तीनों बेटे रेसलमेनिया (WrestleMania XL) का हिस्सा होंगे। जिमी उसो (Jimmy Uso) और जे उसो (Jey Uso) जहां सिंगल्स मैच का हिस्सा होंगे, तो वहीं सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) नाईट 1 में होने वाले टैग टीम मैच के दौरान रिंगसाइड नजर आएंगे। रिकिशी ने WrestleMania XL से पहले अपने बेटे जे उसो को सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।जे उसो पिछले साल द ब्लडलाइन का हिस्सा थे। SummerSlam में वह ट्राइबल कॉम्बैट मैच के तहत रोमन रेंस को उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे थे। इसमें ऐसा लग रहा था कि वह जीतने वाले हैं कि तभी जिमी उसो ने उन्हें धोखा दे दिया था। जे के द्वारा ब्रांड बदलने और ब्लडलाइन को छोड़ने के बावजूद जिमी ने उन्हें नुकसान पहुंचाना बंद नहीं किया है।रिकिशी ने हाल में सोशल मीडिया पर जे उसो को सपोर्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया है, उसमें उनके सुपुत्र ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपनी कमर पर बांध रखा है। यहां यह बताना जरूरी है कि जे ना तो वर्ल्ड चैंपियन हैं, और ना ही उसके लिए किसी मैच का हिस्सा हैं। यह रिकिशी की अपने पुत्र को लेकर सोच है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है। उन्होंने साफ तौर बताने की कोशिश की है कि वो जिमी उसो vs जे उसो मैच में किसका साथ दे रहे हैं। रिकिशी ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा, "द मेन इवेंट उस"आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज रिकिशी ने बताया कि क्या वह कभी द ब्लडलाइन को ठीक करने के लिए कंपनी में वापस आएंगे?जे उसो के द्वारा WWE के सबसे बडे़ ग्रुप को छोड़े जाने के बाद से ही स्थिति अलग हो गई है। रिकिशी ने Sportskeeda के साथ बातचीत में इस बारे में अपने विचार रखे कि क्या वह कभी WWE में वापसी करके द ब्लडलाइन को ठीक करने का प्रयास करेंगे।रिकिशी ने इसका जवाब देते हुए मुंह पर फिंगर रख ली थी। उन्होंने इंटरव्यूअर्स के कान में जरूर कहा कि जब समय सही होगा, लेकिन उससे पहले उन्होंने कहा, "मैं असल में (मुंह पर फिंगर रखते हुए), इसपर चुप हो जाऊंगा।"