WWE दिग्गज रोड डॉग (Road Dogg) ने हाल ही एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि जॉन सीना (John Cena) ने कभी भी उन्हें रैपर गिमिक के लिए रास्ता बताने पर धन्यवाद नहीं कहा। जॉन सीना का थगोनोमिक्स गिमिक काफी सालों पहले WWE में चर्चा का विषय था। सीना की रैपिंग स्किल्स ने उन्हें WWE में सफलता दिलाई।
जॉन सीना स्मैकडाउन (SmackDown) में 2002 से लेकर 2004 तक इसी गिमिक के साथ नजर आते थे। WWE के हॉल ऑफ फेमर रोड डॉग ने कुछ समय पहले सीना के एक प्रेरणादायक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और उनपर निशाना भी साधा। एक फैन ने रोड डॉग से पूछा कि कभी 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने उन्हें गिमिक की सफलता का श्रेय दिया या नहीं।
इसपर दिग्गज ने जवाब देते हुए 'नहीं' बोला। आप नीचे ट्वीट्स देख सकते हैं
रोड डॉग ने फैन के सवाल पर जवाब दिया, "काफी मजेदार कहानी है, एक परफेक्ट माहौल था, हम एक होटल में थे, उन्होंने (धन्यवाद) नहीं किया।"
जॉन सीना के पहले WWE दिग्गज रोड डॉग WWE TV पर रैप करते थे
साल 2000 में WWE ने रोड डॉग के कैरेक्टर में बदलाव करने की कोशिश की थी और उन्हें आर-ट्रुथ के साथ जोड़ा था। उनकी यह टीम ज्यादा लंबी नहीं चली और WWE ने उनके साथ ज्यादा कुछ नहीं किया था। जॉन अपने शुरुआती WWE करियर में काफी संघर्ष कर रहे थे और उन्हें रिलीज किया जाने वाला था लेकिन बाद में उन्होंने अपने कैरेक्टर में बदलाव किया।
वो डॉक्टर ऑफ थगनोमिक्स गिमिक को लेकर आए और इसके बाद उनके लिए सफलता हासिल करना काफी ज्यादा आसान हो गया। उन्हें सफलता मिली और अभी वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। जॉन सीना ने 16 बार वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया है और वो कुछ मिड-कार्ड टाइटल्स भी जीत चुके हैं।