WWE ने रोड डॉग (Road Dogg), विलियम रीगल (William Regal) जैसे दिग्गजों को रिलीज करके उनकी जगह युवा कर्मचारियों को भर्ती करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। बता दें, WWE ने इतना बड़ा कदम खर्च में कटौती करने के लिए उठाया था। The Wrestling Outlaws के डेब्यू पोडकास्ट पर 'रोड डॉग' ब्रायन जेम्स ने विंस रुसो के प्रश्नों का जवाब देते हुए अपने रिलीज के बारे में बात की। इसके साथ ही रोड डॉग ने विलियम रीगल जैसे दिग्गज की जगह किसी युवा को देने का कारण भी बताया।
इस दौरान रोड डॉग ने यह भी कहा कि वो WWE द्वारा रिलीज किये जाने के बाद भी नाराज नहीं हैं। रोड डॉग कई सालों से WWE की क्रिएटिव टीम का हिस्सा हुआ करते थे और उन्हें इसी साल रिलीज किया गया था। रोड डॉग ने साफ कर दिया है कि वो बेहतर इन-रिंग स्किल्स होने की वजह से नहीं बल्कि अपने अनुभव की वजह से वर्तमान प्रोड्यूसर्स से बेहतर काम कर सकते हैं। रोड डॉग ने बताया कि कंपनी ने पैसे बचाने के लिए एक दिन में ही 15 लोगों को रिलीज कर दिया था।
रोड डॉग ने WWE में बैकस्टेज सेटअप में बदलाव को लेकर की बात
रोड डॉग ने एक ऐसे एरा में कम्पीट किया था जहां प्रोफेशनल रेसलिंग को अलग तरीके से ऑडियंस के सामने पेश किया जाता था। रोड डॉग ने बताया कि वो रेसलिंग बिजनेस का इतने लंबे समय से हिस्सा हैं कि उन्हें टेलीविजन रेसलिंग और लाइव इवेंट रेसलिंग में अंतर समझ में आता है। उनका यह भी मानना है कि कई अलिखित नियमों को भुला दिया गया है।
विंस मैकमैहन सालों के दौरान अपने प्रोड्यूसर्स और एजेंट्स के टीम में कई बार बदलाव कर चुके हैं और यही वजह है कि WWE में वर्तमान समय में बैकस्टेज सेटअप में काफी बदलाव आ चुका है। चूंकि, स्टैफनी मैकमैहन ने हाल ही में विंस मैकमैहन की जगह WWE की जिम्मेदारी संभाली है इसलिए संभव है कि एक बार फिर बैकस्टेज सेटअप में बदलाव देखने को मिल सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।