Liv Morgan: WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन (Liv Morgan) का हाल ही में एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें लिव मॉर्गन (Liv Morgan) रिंग में डकोटा काई (Dakota Kai) पर गुस्सा करती हुई दिखाई दे रही हैं। यह घटना WWE के एक हालिया लाइव इवेंट के दौरान देखने को मिली थी और अब इस घटना को लेकर दिग्गज रोड डॉग (Road Dogg) ने प्रतिक्रिया दी है। बता दें, WWE ने हाल ही में हंट्सविल, एलबामा में संडे स्टनर लाइव इवेंट का आयोजन किया था।Brian G. James@BrianRDJamesLive Events is where the magic happens friends! @ChadBarbash twitter.com/moneemorgan/st…francesca.@moneemorganliv got so pressed over kota’s dancing 374liv got so pressed over kota’s dancing 😭https://t.co/GG60frkS48Live Events is where the magic happens friends! @ChadBarbash twitter.com/moneemorgan/st…इस इवेंट में लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स की टीम का सामना इयो स्काई & डकोटा काई से हुआ था। इस मैच से पहले इयो & डकोटा अपने थीम सॉन्ग पर रिंग में झूम रही थीं और इस चीज़ ने लिव मॉर्गन को गुस्सा दिला दिया था। इसके बाद लिव मॉर्गन ने डकोटा काई पर हमला करना चाहा था लेकिन रेफरी ने उन्हें रोक दिया था। रोड डॉग जो कि मौजूदा समय में लाइव इवेंट्स के वाइस प्रेसिडेंट हैं, उन्होंने इस घटना की वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी और अपने ट्वीट में लिखा-" लाइव इवेंट्स वो जगह है जहां मैजिक देखने को मिलता है दोस्तों।"लिव मॉर्गन ने WWE लाइव इवेंट में डकोटा काई से लिया बदलाMichael Lajet@JerzLajetI want it, you want it, @YaOnlyLivvOnce & @NixonNewell want it, I think it's time Liv and Nox get some gold around their waist 🤌📸 Credit: @mrsholt04#WWE #WWEHuntsville #WWELive #LivMorgan #TeganNox #DamageCTRL84I want it, you want it, @YaOnlyLivvOnce & @NixonNewell want it, I think it's time Liv and Nox get some gold around their waist 🤌✨📸 Credit: @mrsholt04#WWE #WWEHuntsville #WWELive #LivMorgan #TeganNox #DamageCTRL https://t.co/gOByLw93pbलिव मॉर्गन पिछले कुछ हफ्तों से टेगन नॉक्स के साथ टीम के रूप में काम कर रही हैं। पिछले महीने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स की टीम विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में इयो स्काई & डकोटा काई को हराने में नाकाम रही थीं। संडे स्टनर हाउस शो में एक बार फिर इन दोनों टीमों का टैग टीम मैच में आमना-सामना हुआ।हालांकि, इस बार भी लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स को हार मिली लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स ने डकोटा काई को टेबल पर पटकते हुए अपना बदला ले लिया था। इसके बाद लिव & टेगन ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के साथ सेलिब्रेट किया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।