"मैंने John Cena की मदद की लेकिन उन्होंने मुझे कभी थैंक्यू नहीं कहा" - WWE दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

John Cena & Road Dogg: WWE हॉल ऑफ फेमर रोड डॉग (Road Dogg) ने कुछ समय पहले दावा किया था कि जॉन सीना (John Cena) के उनके रैपर गिमिक के लिए रास्ता साफ करने के बावजूद भी सीना ने उन्हें धन्यवाद नहीं कहा था। WWE इतिहास के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना WWE में बेबीफेस बनने से पहले SmackDown में रैपर का गिमिक निभा रहे थे। उन्होंने डॉक्टर ऑफ थगनॉमिक्स गिमिक में रहते हुए बेबीफेस टर्न ले लिया था और यह सीना के करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुआ।

Ad
Ad

फरवरी 2022 में जॉन सीना ने एक ट्वीट करते हुए फैंस को प्रेरणादायक संदेश दिया था और जल्द ही, रोड डॉग ने सीना के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उनपर तंज कसा था। इसके बाद एक फैन ने रोड डॉग से पूछा कि क्या जॉन सीना ने रैपर गिमिक के लिए कभी उन्हें थैंक्यू कहा।

Ad
Ad

इसके जवाब में दिग्गज रोड डॉग ने कहा-

"फनी स्टोरी, यह परफेक्ट सेटिंग थी, हम लोग होटल में थे....नहीं, उन्होंने कभी भी मुझे थैंक्यू नहीं कहा।"

WWE दिग्गज जॉन सीना और रोड डॉग का जल्द आमना-सामना हो सकता है

youtube-cover
Ad

रोड डॉग को इस वक्त WWE में बैकस्टेज बड़ी पोजिशन मिल चुकी है। वो लाइव इवेंट्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में जैफ जैरेट को रिप्लेस कर चुके हैं। बता दें, जॉन सीना 30 दिंसबर को SmackDown में वापसी के बाद केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस & सैमी ज़ेन की टीम का सामना करने वाले हैं। इस बात की काफी संभावना है कि जॉन सीना की वापसी के बाद उनका बैकस्टेज रोड डॉग से सामना हो सकता है।

जॉन सीना मौजूदा समय में हॉलीवुड का रूख कर चुके हैं और वो WWE में पार्ट टाइम सुपरस्टार बनकर रह गए हैं। रोड डॉग ने एक इंटरव्यू के दौरान जॉन सीना को पार्ट टाइमर के रूप में बुक करने के चुनौती के बारे में बात करते हुए कहा था-

"वो हमेशा के लिए वापसी नहीं कर सकते हैं। वो कुछ खास मौकों पर ही वापसी करेंगे क्योंकि वो दूसरी जगह करियर बना चुके हैं। आप जॉन सीना को वापसी के बाद टाइटल जीत के लिए नहीं बुक कर सकते क्योंकि वो कुछ समय तक ही शो का हिस्सा रहेंगे। मेरे पास तीन डेट्स हैं। मैं गो-होम एपिसोड, किसी प्रीमियम लाइव में दिखाई दे सकता हूं और आप मेरी आखिरी अपीयरेंस जहां चाहे वहां इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह डील की जाती है।"

WWE में जॉन सीना और रोड डॉग दोनों रैपर गिमिक में दिखाई दे चुके हैं लेकिन सीना रैपर के रूप में ज्यादा फेमस हुए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications