WWE दिग्गज The Rock ने अपनी स्पेशल फैन को वेटर बनकर दिया बड़ा सरप्राइज़, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो 

..
WWE दिग्गज ने दिया अपनी फैन को बड़ा सरप्राइज़
WWE दिग्गज The Rock ने जीता सभी का दिल

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) रेसलिंग के साथ-साथ एक्टिंग की दुनिया का भी बड़ा नाम हैं। दुनिया के हर कोने में उनके फैंस मौजूद हैं। ब्राम्हा बुल के लिए भी उनके फैंस बहुत मायने रखते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया में एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक फैन को सरप्राइज़ दिया है।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में द रॉक ने लूना पेरोने नाम की फैन का वीडियो शेयर किया था, जो पिछले कुछ सालों से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जंग लड़ रही हैं। पीपल्स चैंपियन ने कहा कि वो उनकी बहुत बड़ी फैन हैं। द रॉक ने भी खुद को लूना का फैन बताया। WWE दिग्गज ने अपनी स्पेशल फैन से पहली बार मिलने के लिए लंच का आयोजन किया था, जहां वो खुद वेटर बनकर उनके लिए खाना लेकर आए थे।

आप यह दिल छू लेने वाला शानदार वीडियो यहां देख सकते हैं

पूर्व WWE चैंपियन The Rock ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इससे जुड़ा एक मैसेज भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही स्पेशल दिन था, और लूना बहुत ही शानदार और प्रेरणा देने वाली लड़की हैं। उन्होंने कहा,

"बहुत ही स्पेशल दिन, आखिरकार एक बहुत ही स्पेशल और मजबूत लड़की लूना पेरोने से मुलाकात हुई। लूना बहुत ही शानदार और प्रेरणा देने वाली लड़की है, जो पिछले कुछ सालों से कैंसर से जंग लड़ रही हैं। वो मेरी निश्चित तौर पर बहुत बड़ी फैन हैं और हमेशा से मुझसे मिलना चाहती थीं। मैंने और मेरी टीम ने मेरे फेवरेट रेस्टोरेंट DJ Spot में एक सरप्राइज़ प्लान किया। लूना को लगा था कि द रॉक ने उनके लिए लंच अरेंज किया है हालांकि, वो खुद कही बाहर हैं। मैंने जिंदगी में कुछ बेहतरीन नौकरी की हैं लेकिन लूना के लिए वेटर बनना बहुत ही बेहतरीन था। मुझे देखकर वो पूरी तरह से चौंक गईं। क्या बेहतरीन मोमेंट था। मैं लूना से मिलकर बहुत खुश हुआ था। मजबूत रहना लूना, हम सब तुम्हारे साथ हैं।"

WWE SmackDown में The Rock के मूव पर Roman Reigns का रिएक्शन आया सामने

पिछले कुछ समय से SmackDown स्टार ग्रेसन वॉलर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन The Rock पर निशाना साध रहे हैं। हालिया SmackDown में भी उन्होंने जे उसो के खिलाफ द ग्रेट वन के पीपल्स एल्बो ड्रॉप मूव की नकल उतारी थी। रिंग साइड बैठे रोमन रेंस इस दौरान हंसते हुए नज़र आए थे। आप यह दिलचस्प वीडियो यहां देख सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now