Roman Reigns: WWE में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) से बड़ा सुपरस्टार कोई भी नहीं है। अपने दस साल के करियर में रेंस ने काफी कुछ हासिल कर लिया है और वो दूसरे सुपरस्टार्स से इतने आगे निकल चुके हैं कि शायद ही भविष्य में उनके आस-पास पहुंच पाएगा। इस समय तो वो एकदम अलग लेवल पर परफॉर्म कर रहे हैं और ऐसा करना हर सुपरस्टार का सपना होता है। WWE में एक समय जो स्थान जॉन सीना, द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग, ट्रिपल एच, बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन जैसे सुपरस्टार्स का रहा है वो अब रोमन रेंस का है। यह ही वजह है कि उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए लगभग दो साल पूरे हो गए हैं। रेंस को WWE में इस साल एक दशक पूरा हो जाएगा और उनके बारे में ऐसी कई बातें हैं जो फैंस जानना चाहते हैं। इस आर्टिकल में रोमन रेंस को लेकर ऐसी ही बातों के बारे में बताएंगे। #) WWE में रोमन रेंस ने अपना डेब्यू कब किया था?रोमन रेंस ने WWE मेन रोस्टर में अपना डेब्यू 18 नवंबर 2012 को हुए Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में किया था। उन्होंने शील्ड के तौर पर सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज के साथ धमाकेदार डेब्यू करते हुए जॉन सीना और रायबैक के ऊपर अटैक किया था। रेंस ने इसके बाद मेन रोस्टर में अपना पहला मुकाबला TLC 2012 में लड़ा था। यहां शील्ड ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में डेनियल ब्रायन, केन और रायबैक को शिकस्त दी थी। #) WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की उम्र क्या है?Roman Reigns@WWERomanReignsFor over 700 days, you’ve sat at MY table and enjoyed MY body of work. It’s not over, I’m not finished, but if you’ve waited until this point to do so… #AcknowledgeME432955199For over 700 days, you’ve sat at MY table and enjoyed MY body of work. It’s not over, I’m not finished, but if you’ve waited until this point to do so… #AcknowledgeME https://t.co/HIIwLdGvFcरोमन रेंस इस समय 37 साल के हैं। उनका जन्म 25 मई 1985 को यूएसए में हुआ। रोमन रेंस के परिवार का रिश्ता जरूर रेसलिंग से है, लेकिन उन्होंने शुरुआत फुटबॉल के साथ की थी। हालांकि 2010 में उन्होंने रेसलिंग में कदम रखा और इस जगह को पूरी तरह से अपना बना लिया है। यह ही वजह है कि फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। #) WWE दिग्गज रोमन रेंस की हाइट और वजन कितना है?Men's Health Mag@MensHealthMagAhead of @WWE #SummerSlam, @WWERomanReigns reminds us–if it wasn’t obvious already–why “you want to have a good back” as a professional wrestler70221081Ahead of @WWE #SummerSlam, @WWERomanReigns reminds us–if it wasn’t obvious already–why “you want to have a good back” as a professional wrestler https://t.co/TfccTjb4exरोमन रेंस की हाइट 6 फुट 3 इंच है और उनका वजन करीब 130 किलो है। रेंस ने अभी तक अपने सामने आने वाले हर सुपरस्टार का ना सिर्फ अच्छे से सामना किया है, बल्कि लगभग सभी को पटखनी भी दी है। इसमें द अंडरटेकर, बिग शो, ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।