Roman Reigns: WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का चैंपियनशिप रन काफी ऐतिहासिक हो गया है और अब वो ऐसी जगह पहुंच गए हैं कि उन्हें पछाड़ पाना काफी मुश्किल हो गया है। रेंस को बतौर यूनिवर्सल चैंपियन 700 दिन पूरे हो गए हैं और इसी तरह उन्होंने इतिहास रच दिया है। 700 दिन बाद भी उनकी बादशाहत कायम है। WrestlingWorldCC@WrestlingWCC700 days as Universal Champion for Roman Reigns 5612638700 days as Universal Champion for Roman Reigns 🔥 https://t.co/pgDV4nFCDOहाल ही में समाप्त हुए SummerSlam 2022 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रोमन रेंस का मुकाबला हुआ। दोनों सुपरस्टार्स के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ। इस मैच में रोमन रेंस की जीत हुई और साथ ही थ्योरी भी कैशइन करने में नाकाम हुए। इसी वजह से रोमन रेंस बतौर यूनिवर्सल चैंपियन 700 दिन पूरे करने में कामयाब हुए। रोमन रेंस ने इसी के साथ ब्रॉक लैसनर को काफी पीछे छोड़ दिया है। ब्रॉक लैसनर अपने करियर में 3 बार यूनिवर्सल चैंपियन बने और वो कुल मिलाकर 688 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे। दूसरी तरफ रोमन रेंस ने अपने सिंगल रन से ही लैसनर से आगे निकल गए। रेंस अपने करियर में दो बार यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं, पहली बार वो करीब 64 दिनों तक चैंपियन रहे थे। WWE@WWE.@WWERomanReigns retains the WWE Undisputed Universal Championship in a legendary Last Man Standing Match against @BrockLesnar at #SummerSlam!#AndStill131952472.@WWERomanReigns retains the WWE Undisputed Universal Championship in a legendary Last Man Standing Match against @BrockLesnar at #SummerSlam!#AndStill https://t.co/pZk2tPkFVnWWE में क्या वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर क्या दो साल पूरे कर पाएंगे रोमन रेंस?भले ही रोमन रेंस ने 700 दिन वाला पड़ाव पार कर लिया है, लेकिन अब उनकी नजर बतौर वर्ल्ड चैंपियन दो साल पूरे करने पर होगी। आपको बता दें कि रोमन रेंस 30 अगस्त 2020 को हुए Payback प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। अभी अगर रेंस को बतौर चैंपियन दो साल पूरे करने हैं, तो उन्हें पूरे अगस्त महीने तक चैंपियन बने रहना होगा। वैसे तो अगस्त में कोई इवेंट नहीं है और WWE ने सितंबर में होने वाले Clash at the Castle के लिए ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ उनका मैच का ऐलान कर दिया है। इस बीच रेंस के टाइटल डिफेंड करने की उम्मीद काफी कम है। Drew McIntyre@DMcIntyreWWEAnd here we go…#WWECastle 🏴󠁧󠁢󠁷󠁬󠁳󠁿117781136And here we go…#WWECastle 🏴󠁧󠁢󠁷󠁬󠁳󠁿🇬🇧 https://t.co/vtGHoSNivYहालांकि Money in the Bank विजेता थ्योरी जरूर सही मौके की तलाश में होंगे और अगर वो 30 अगस्त से पहले उनके खिलाफ सफल कैशइन कर लेते हैं, तो वो रेंस के बतौर चैंपियन दो साल पूरे करने के सपने को तोड़ देंगे। रोमन रेंस से पहले आखिरी बार 1986 में हल्क होगन ने बतौर वर्ल्ड चैंपियन 700 दिन पूरे किए थे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।