WWE दिग्गज Roman Reigns के जबरदस्त मूव का ऐतिहासिक बॉक्सिंग मैच में हुआ इस्तेमाल, Vince McMahon और The Undertaker भी आए नज़र

Ujjaval
WWE दिग्गज रोमन रेंस के मूव का हुआ उपयोग
WWE दिग्गज रोमन रेंस के मूव का हुआ उपयोग

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) हमेशा ही चर्चा का विषय रहते हैं। वो WWE के बाहर भी काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में टायसन फ्यूरी (Tyson Fury) और Francis Ngannou के बीच ऐतिहासिक बॉक्सिंग मैच हुआ था। इसका आयोजन रियाध, सऊदी अरब के बुलेवार्ड हॉल में हुआ था। इसी बीच कमेंट्री टीम द्वारा रोमन रेंस का नाम भी लिया गया।

Ngannou ने मुकाबले के दौरान टायसन फ्यूरी पर सुपरमैन पंच लगाया था। इसी के बाद कमेंटेटर ने रोमन रेंस का नाम किया और बताया कि ट्राइबल चीफ किसी जगह बैठकर यह देखते हुए मुस्कुरा रहे होंगे। कमेंटेटर ने कहा,

“उन्होंने (Francis Ngannou) हमें बताया था कि वो सुपरमैन पंच लगाएंगे और रोमन रेंस किसी जगह बैठकर यह देखते हुए मुस्कुरा रहे होंगे।"

आप नीचे कमेंटेटर द्वारा रोमन रेंस के नाम लेने के दौरान की यह वायरल क्लिप देख सकते हैं:

इस जबरदस्त बॉक्सिंग मैच के दौरान WWE के पूर्व CEO और चेयरमैन विंस मैकमैहन भी नज़र आए। मैकमैहन अभी TKO Group Holdings के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं। मैकमैहन के साथ यहां Hall of Famer द अंडरटेकर भी मौजूद थे।

आप नीचे विंस मैकमैहन और द अंडरटेकर से जुड़ी क्लिप देख सकते हैं:

WWE दिग्गज Roman Reigns के मूव का उपयोग करने वाले Francis Ngannou को मिली बड़ी हार

Francis Ngannou ने बॉक्सिंग फाइट के दौरान टायसन फ्यूरी जैसे दिग्गज को कड़ी टक्कर दी। 10वें राउंड में उन्होंने फ्यूरी पर सुपरमैन पंच लगाया। सभी को पता है कि इस मूव को रोमन रेंस द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और उन्होंने इस मूव को फेमस किया है। मैच में Ngannou ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइट के दौरान फ्यूरी को नॉकआउट भी कर दिया।

इन सभी चीज़ों के बावजूद अंत में जिप्सी किंग को स्प्लिट डिसीजन के चलते एक बड़ी जीत मिली। पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन Francis Ngannou ने जबरदस्त काम किया। उनकी UFC से जाने के बाद यह पहली फाइट थी और इस हिसाब से उन्होंने बॉक्सिंग के मौजूदा समय में सबसे बड़े नाम टायसन फ्यूरी को कड़ी टक्कर दी। हाल ही में Professional Fighters League के साथ Francis ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और वो अब अपने MMA करियर को ही आगे बढ़ाने पर ध्यान देंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now