Roman Reigns & Malakai Black: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) कई बार हॉलीवुड में जाने और अपने एक्टिंग करियर को शुरू करने को लेकर बात कर चुके हैं। अब लग रहा है कि रेंस जल्द ही एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं। दरअसल, इस फिल्म में उनके अलावा पूर्व WWE और मौजूदा AEW सुपरस्टार मालाकाई ब्लैक (Malakai Black) भी शामिल हैं। हाल ही में फैंस ने ट्विटर पर बताया कि रोमन रेंस और मौजूदा AEW सुपरस्टार मालकाई ब्लैक एक फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं। असल में इस मूवी का नाम "Action Force - The Divide" बताया जा रहा है। फिल्म के IMDb पेज द्वारा बताया गया है कि अभी यह मूव प्री-प्रोडक्शन में है। आप नीचे ट्वीट में स्क्रीन शॉट देख सकते हैं। इसमें रोमन रेंस का असली नाम नज़र आ रहा है और वो फिल्म में SGT नाम का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। साथ ही नीचे मालाकाई ब्लैक का नाम भी दिखाई दे रहा है। वो इस फिल्म में Shay का किरदार निभाते हुए दिखने वाले हैं। थोड़े समय में इसे लेकर और जानकारी भी सामने आ सकती है। Vanessa Garcia@Skulleeroz3334Looks like Roman Reigns is going to be in a movie called Action Force and he playing the part of SGTAnd also Alextier Black is in that movie as well62आप नीचे प्रसिद्ध अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर स्कॉट वॉघ का वीडियो देख सकते हैं, जहां उन्होंने पिछले साल इस प्रोजेक्ट (फिल्म) की आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी:WWE दिग्गज Roman Reigns अभी पार्ट-टाइमर के रूप में काम कर रहे हैंरोमन रेंस पिछले साल से लगातार पार्ट-टाइमर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो कुछ ही शोज़ का हिस्सा बनते हैं और अब पहले की तरह हर प्रीमियम लाइव इवेंट में नज़र नहीं आते हैं। यह सही मायने में रेसलिंग फैंस के लिए निराशाजनक चीज़ है। हालांकि, इस फिल्म में रोमन रेंस के मौजूद होने की अफवाह के बाद साफ तौर पर लग रहा है कि वो हॉलीवुड में पूरी तरह से पैर जमाने के लिए ही WWE में कम डेट्स पर काम करते हुए नज़र आ रहे हैं। देखना होगा कि रोमन रेंस और मालाकाई ब्लैक का फिल्म में किस तरह का किरदार रहता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।