WWE दिग्गज Roman Reigns कब लेंगे रिटायरमेंट? खुद किया बहुत बड़ा खुलासा

Ujjaval
WWE दिग्गज रोमन रेंस का बड़ा खुलासा (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज रोमन रेंस का बड़ा खुलासा (Photo: WWE.com)

Roman Reigns on Retirement Plans: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) के नाम से हर कोई परिचित होगा। वो मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े स्टार हैं। हालांकि, रोमन ने पार्ट टाइमर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया है। अब उन्होंने रिटायरमेंट प्लान को लेकर खुलासा करते हुए खुद बात की है। Sports Illustrated के Jimmy Traina को थोड़े समय पहले ही रोमन रेंस ने इंटरव्यू दिया था। इसी बीच रोमन रेंस ने बताया कि उन्होंने कुछ मौकों पर रेसलिंग छोड़ने के बारे में सोचा लेकिन उन्हें लगता है कि अभी उनके अंदर काफी कुछ बचा है।

रोमन ने क्लियर कर दिया कि अभी वो रिटायर नहीं होने वाले हैं। असली ट्राइबल चीफ ने बताया कि जब तक उनका शरीर साथ देगा, वो बेहतर होते हुए काम करते रहेंगे और जब ऐसा होना बंद हो गया, तो वो रेसलिंग छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा,

"इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं। कई बार जब आप उठते हैं, तो आपके शरीर में दर्द होता है। कई बार उन दिनों में मैं सोचता हूं कि, 'यहां क्या हो रहा है? सबकुछ ठीक है, क्या मुझे (रेसलिंग करना) रोक देना चाहिए?' हालांकि, मेरे अंदर अभी काफी दम बचा हुआ है। अभी ऐसे कई अच्छे प्रदर्शन हैं, जिनके बारे में जान रहा हूं ,मैं सिर्फ खुद के लिए नहीं बल्कि, सभी के लिए बात कर रहा हूं। उन चीजों को किस तरह से बदला जा सकता है और चीजों में बेहतर कैसे हो सकते हैं।"

रोमन रेंस ने आगे कहा,

"अभी काफी अलग-अलग स्टोरी लोगों को दिखानी है और परिवार के नए सदस्य भी आ रहे हैं। अभी कुछ इस तरह से काम हो रहा है कि जब तक मैं अभ्यास करता रहूंगा और अच्छा महसूस करता रहूंगा, मैं काम कर सकता हूं। जब तक मैं अच्छा महसूस करूंगा और खुद को शारीरिक तौर पर शेप में रख पाऊंगा, मैं वहां जाकर काम कर सकता हूं।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE दिग्गज रोमन रेंस जल्द ही खतरनाक मैच का हिस्सा होंगे

WarGames को सबसे खतरनाक मैचों में गिना जाता है और इसमें हिस्सा लेने वाले स्टार्स को अपने शरीर को दांव पर लगाना होगा। WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस, द उसोज़, सैमी ज़ेन और सीएम पंक टीम बनकर WarGames मैच में सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, ब्रॉन्सन रीड और टोंगा ब्रदर्स का सामना करने वाले हैं। इस मैच में जबरदस्त बवाल मचने की पूरी उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications