Roman Reigns Share Unseen Clips: WWE दिग्गज रोमन रेंस ने Raw के Netflix डेब्यू पर करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक हासिल की। वो काफी महीनों से सोलो सिकोआ से उला फाला लेने की कोशिश कर रहे थे और 2025 के पहले रेड ब्रांड के एपिसोड में उन्होंने बड़ा कारनामा करते हुए जीत दर्ज की। अब रोमन ने इस मैच के पहले और बाद की कुछ खास क्लिप शेयर करके फैंस का दिल जीता है।
रोमन रेंस ने थोड़े समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक अनदेखा BTS वीडियो शेयर किया। यह उनके WWE Raw Netflix डेब्यू से जुड़ा वीडियो है। वीडियो की शुरुआत में वो एरीना में अपनी कार से एंट्री करते हुए नज़र आए और फिर उन्होंने रिंगसाइड पर ट्रिपल एच समेत पैट मैकेफी के साथ खास पल शेयर किया। बाद में रोमन अपने मैच के लिए तैयार होते हुए नज़र आए और उन्होंने ट्राइबल कॉम्बैट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
रोमन रेंस ने द रॉक के साथ खास पल शेयर करने वाली क्लिप भी साझा की। अंत में रोमन ने फैंस को एक खास मैसेज दिया। रोमन ने WWE SummerSlam 2024 में वापसी के बाद से ही फैंस को उन्हें सही तरह से एक्नॉलेज करने के लिए नहीं कहा था। उला फाला हासिल करने के बाद रोमन ने अब सभी को उन्हें ट्राइबल चीफ के तौर पर स्वीकार करने के लिए कहा।
आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:
WWE Raw Netflix डेब्यू में रोमन रेंस ने कैसे जीता ट्राइबल कॉम्बैट मैच?
रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मैच काफी धमाकेदार रहा। ट्राइबल कॉम्बैट मैच में दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और फिर हथियारों का भी उपयोग देखने को मिला। नए ब्लडलाइन ने दखल देकर रोमन की हालत खराब की लेकिन सैमी ज़ेन और जिमी उसो ने बाद में उन्हें संभाल लिया। केविन ओवेंस ने आकर रोमन पर हमला किया लेकिन कोडी रोड्स ने एंट्री करके केविन को निशाना बनाया। दोनों लड़ते हुए चले गए। इसके बाद रोमन ने सोलो को लगातार दो स्पीयर देकर पिन करते हुए बड़ी जीत अपने नाम कर ली। द रॉक ने बाद में आकर रोमन को उला फाला पहनाया और वो एकमात्र ट्राइबल चीफ बन गए।