Brian Pillman jr and Dustin Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के भाई डस्टिन रोड्स (Dustin Rhodes) द्वारा उनके रिटायरमेंट प्लान का खुलासा करने के बाद अब दिग्गज ब्रायन पिलमैन के बेटे ब्रायन पिलमैन जूनियर (Brian Pillman Jr) ने उन्हें संदेश दिया है। बता दें, डस्टिन रोड्स ने हाल ही में Blizzard Brawl टेपिंग्स पर आकर ऐलान किया था कि साल 2023 रेसलिंग में उनका आखिरी साल होगा। बता दें, डस्टिन रोड्स उर्फ गोल्डस्ट (Goldust) के लैजेंडरी रेसलिंग करियर की शुरूआत 1988 में हुई थी।Premier Streaming Network@PremierSN.@dustinrhodes has announced at the @BlizzardBrawl tapings that 2023 will be his last year wrestling.The full announcement and event will be available exclusively on @PremierSN.@BlizzardBrawl #PSN15457.@dustinrhodes has announced at the @BlizzardBrawl tapings that 2023 will be his last year wrestling.The full announcement and event will be available exclusively on @PremierSN.@BlizzardBrawl #PSN https://t.co/bFIMopEJX3डस्टिन रोड्स के इस एनाउंसमेंट के जवाब में ब्रायन पिलमैन जूनियर ने अपने ट्वीट में लिखा-"इतनी जल्दी नहीं भाई, हमारी दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है।"Brian Pillman Jr.@FlyinBrianJrNot so fast brother, we have unfinished business… twitter.com/fightful/statu…Fightful Wrestling@FightfulDustin Rhodes Announces 2023 Will Be His Last Year Wrestling dlvr.it/SdpSWQ895Dustin Rhodes Announces 2023 Will Be His Last Year Wrestling dlvr.it/SdpSWQNot so fast brother, we have unfinished business… twitter.com/fightful/statu…ऐसा लग रहा रहा है डस्टिन रोड्स के रिटायर होने से पहले ब्रायन पिलमैन जूनियर उनके खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं और यह देखना रोचक होगा कि डस्टिन इस मैच के लिए तैयार होते हैं या नहीं। बता दें, डस्टिन WWE में ब्रायन के पिता के खिलाफ कई मैच लड़ने के अलावा WCW में उनके साथ टैग टीम के रूप में भी काम कर चुके हैं। डस्टिन रोड्स ने AEW में अपना आखिरी मैच Rampage के एक एपिसोड के दौरान करीब 4 महीने पहले लड़ा था। इस मैच में उन्होंने क्लॉडियो कास्टगनोली को ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था लेकिन डस्टिन यह मैच हार गए थे।WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच को लेकर दी रायWWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने हाल ही में कोडी रोड्स के वापसी के बाद उनका रोमन रेंस के खिलाफ मैच होने के बारे में बात की। बुकर टी ने कहा-"मुझे नहीं लगता है कि मैं इतनी जल्दी यह मैच कराता। मैं जानता हूं कि सभी रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच देखना चाहते हैं। मुझे पता है कि हम यह मैच बिल्ड कर रहे हैं। लेकिन, मुझे नहीं पता कि मैं कोडी के इंजरी से वापसी के तुरंत बाद उन्हें रोमन के साथ स्टोरीलाइन में शामिल करता या नहीं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।