Sabu Passed Away Age 60: WWE दिग्गज और रेसलिंग जगत में सबसे ज्यादा सम्मान किए जाने वाले रेसलर साबू (Sabu) का निधन हो गया है। साबू ने WWE में कुछ समय काम किया लेकिन वो ECW के दिग्गजों में से एक थे। वो अब 60 साल की उम्र में अचानक दुनिया को छोड़ गए हैं।
साबू हमेशा से अपने खतरनाक मूव्स के लिए जाने जाते थे और वो कभी भी जोखिम उठाने से नहीं डरते थे। आपको बता दें कि साबू ने 40 साल तक रेसलिंग की और वो WWE, ECW, NJPW और TNA जैसे बड़े प्रमोशन में लड़ते हुए दिखाई दिए और यहां अपना नाम बनाया। मौजूदा समय के कई सारे रेसलर्स उन्हें प्रेरणा के तौर पर देखते हैं।
आपको बता दें कि साबू ने ECW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, ECW वर्ल्ड टीवी चैंपियनशिप, वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप और IWGP जूनियर हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। साबू को हमेशा ही हार्डकोर दिग्गज माना जाता है और रेसलिंग जगत में उनका योगदान हमेशा ही खास रहा है।
यह खबर कई सारे फैंस को हैरान कर सकती है, क्योंकि उन्होंने 18 अप्रैल 2025 को जोई जनेला के खिलाफ अपना रिटायरमेंट मैच लड़ा था।
WWE में साबू ने कब से कब तक काम किया?
साबू ने WWE के लिए 1993 में काम किया लेकिन वो फुल टाइम नहीं था। 2006 में आखिर उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और ECW ब्रांड में दिखाई दिए। उन्होंने रे मिस्टीरियो को ECW One Night Stand इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था लेकिन हार गए थे। साबू ने जॉन सीना का सामना Vengeance 2006 इवेंट में किया था और दोनों एक्सट्रीम रूल्स लंबरजैक मैच में आमने-सामने आए थे।
साबू का कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ एक साल का था और वो 2007 में कंपनी से चले गए। हालांकि, उन्होंने एक साल के अंदर अपनी धाक जमा ली। WrestleMania 23 में साबू, रॉब वैन डैम, टॉमी ड्रीमर और सैंडमैन ने टीम बनाकर एलिजाह बुर्क, केविन थॉर्न, मार्कस कोर वॉन और मैट स्ट्राइकर का सामना किया था। इस मुकाबले में साबू और उनकी टीम को जीत मिली थी।