WWE दिग्गज ने अचानक अस्पताल में भर्ती होने के बाद स्वास्थ्य को लेकर दिया बड़ा अपडेट, फैंस के लिए राहत

Ujjaval
WWE दिग्गज साबू को लेकर आया अपडेट
WWE दिग्गज साबू को लेकर आया अपडेट

Sabu: ECW और WWE दिग्गज साबू (Sabu) हाल ही में अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके बाद कई सारे फैंस चिंता में थे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहते थे। अब खुद साबू ने एक ट्वीट करके इस चीज़ को लेकर अपडेट दिया है और बताया कि वो ठीक हैं। उन्होंने फैंस को धन्यवाद भी बोला।

According to Squared Circle Expo, ECW legend, Sabu has been hospitalised with a 'serious medical emergency'Our thoughts are with Sabu at this time 🙏 https://t.co/xjEdUjA2gn

एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया था कि साबू की इंडिआनापोलिस Squared Circle Expo में नज़र आने के बाद अचानक से हालत खराब हो गई थी और उन्हें जल्दी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।। उस शो का आयोजन करने वालों ने बाद में बताया कि इवेंट खत्म होने के बाद पूर्व ECW चैंपियन को दिक्कतें आई थी। अभी यह भी नहीं बताया गया है कि आखिर उन्हें किस दिक्कत की वजह से भर्ती किया गया था।

थोड़े समय पहले ही साबू ने ट्विटर पर फैंस को संदेश दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी हालत पहले से बेहतर हो गई है। साथ ही उन्होंने फैंस को धन्यवाद भी कहा। यह सभी प्रशंसकों के लिए बड़ी राहत है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

"मैं अब पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूँ और आप सभी को प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद।"

आप नीचे ECW दिग्गज साबू का ट्वीट देख सकते हैं:

उनके ट्वीट को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि वो अब खतरे से बाहर हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगे। वो बाद में अपने फैंस को स्वास्थ्य से जुड़े अन्य अपडेट्स भी प्रदान कर सकते हैं।

WWE और ECW में Sabu ने शानदार काम किया है

साबू हमेशा से ही अपने खतरनाक रेसलिंग स्टाइल और जोखिम लेने की क्षमता के कारण चर्चा का विषय बने रहते थे। उन्होंने ECW टाइटल को दो बार जीता है। इसके अलावा वो WWE में 2006 से 2007 तक नज़र आए थे। इसी बीच वो SummerSlam, Survivor Series, Royal Rumble, और WrestleMania जैसे अहम शोज़ का हिस्सा बने थे। साबू ने इसी बीच रे मिस्टीरियो और जॉन सीना जैसे बड़े दिग्गजों के खिलाफ भी मैच लड़े हैं।

Sabu was so crazy for jumping on a table with nobody in it https://t.co/8zVvnTFF6b

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment