Booker T: WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने ऐज (Edge) को लेकर बड़ा बयान दिया है। ऐज के साथ रेसलमेनिया (WrestleMania) में बुकर टी मैच लड़ना चाहते हैं। बुकर टी चाहते हैं कि ये मैच फ्यूचर में होना चाहिए। करीब एक दशक हो गया और बुकर टी ने WWE रिंग में मैच नहीं लड़ा। कई बार वो WWE रिंग में वापसी को लेकर बयान दे चुके हैं। बड़े इवेंट्स से पहले उनकी वापसी की खबरें भी आती रहती है।WWE दिग्गज बुकर टी ने WrestleMania में मैच को लेकर दिया बड़ा बयानबुकर टी ने WWE रिंग में अपना अंतिम मैच साल 2012 में लड़ा था। इससे पहले ऐज और बुकर टी के बीच कई मुकाबले हो चुके हैं। Hall of Fame शो में बुकर टी ने ऐज के साथ मुकाबले को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,अगर ये लोग मुझे WrestleMania में ऐज के साथ मुकाबले के लिए कहेंगे तो फिर मैं जरूर वापसी करूंगा। मुझे लगता है कि उनके अलावा मेरी रडार में कोई और नहीं है। इसके अलावा रिंग में वापसी का मेरा कोई मूड नहीं है। WrestleMania का चैक बहुत बड़ा होता है। हमेशा अच्छा पैसा मिलता है। एक बार फिर इस चैक को लेना चाहूंगा लेकिन ऐज के साथ मुकाबला होगा तब।WWE@WWE.@DaveBautista attempted to regain the World Heavyweight Championship against King @BookerT5x at #SummerSlam 2006!FULL MATCH: ms.spr.ly/6018ntYfo70493.@DaveBautista attempted to regain the World Heavyweight Championship against King @BookerT5x at #SummerSlam 2006!FULL MATCH: ms.spr.ly/6018ntYfo https://t.co/dImjZGaCYeबुकर टी ने सैमी जेन और हैप्पी कॉर्बिन का नाम भी लिया। उन्होंने कहा कि इन दोनों के साथ मैं काम करना चाहता हूं। इन दोनों सुपरस्टार्स की बुकर टी तारीफ कर चुके हैं। ऐज वापसी के बाद WWE में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी शानदार रही। इस समय भी जजमेंट डे के साथ उनकी स्टोरीलाइन चल रही है। अगर बुकर टी और ऐज के बीच मैच होगा तो फैंस को मजा आएगा। फैंस के लिए ये एक तरह का ड्रीम मैच होगा। बिजनेस के लिहाज से भी ये मैच कंपनी के लिए अच्छा होगा। WWE को फ्यूचर में इस मुकाबले के बारे में जरूर सोचना चाहिए।Reality of Wrestling@TheOfficialROWBooker T steps back inside the ring #TeamBookerT vs #TeamSharmell FULL MATCH: youtu.be/gLjzgXs5C4c9431Booker T steps back inside the ring #TeamBookerT vs #TeamSharmell FULL MATCH: youtu.be/gLjzgXs5C4c https://t.co/TRpKxaisuLWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।