WWE और WCW लैजेंड गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। गोल्डबर्ग इस बार की हॉल ऑफ फेम सेरेमनी को हैडलाइन करेंगे। हॉल ऑफ फेम के लिए अभी सिर्फ उनके ही नाम का एलान किया है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा प्लान के हिसाब से गोल्डबर्ग को हॉफ ऑफ फेम में शामिल करने का काम पॉल हेमन करेंगे। गोल्डबर्ग के WWE के पिछले कार्यकाल के दौरान पॉल हेमन ने प्रोमो करते हुए उनकी बहुत बेइज्जती की थी। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पॉल हेमन, गोल्डबर्ग को हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट करेंगे। ऐसा करना काफी अच्छी चीज साबित हो सकती है क्योंकि गोल्डबर्ग के आखिरी WWE रन का पॉल हेमन से खासा संबंध रहा है। पॉल हेमन WWE इतिहास के सबसे अच्छे मैनेजर्स और प्रोमो वर्कर्स में से एक हैं। हालांकि WWE ने इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।
गोल्डबर्ग WCW इतिहास के सबसे महान रैसलरों में से एक रहे हैं। उनकी WCW में 173 मैचों में जीत की स्ट्रीक है, हालांकि इस स्ट्रीक को NXT सुपरस्टार असुका ने तोड़ा था। WCW को WWE द्वारा खरीदे जाने के बाद गोल्डबर्ग साल 2003 में WWE में आए। WWE द्वारा साइन किए जाने के बाद वो 1 साल तक कंपनी का हिस्सा बने रहे, इस दौरान वो चैंपियन भी बने। 2016 की सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर के मैच लड़ने के चैलेंज को स्वीकार किया और 12 साल बाद रिंग में वापसी की। गोल्डबर्ग को वापसी पर जबरदस्त समर्थन मिला और पूरा एरीना गोल्डबर्ग, गोल्डबर्ग के चैंट्स से गूंज गया। वो फास्टलेन पीपीवी में केविन ओवंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और रैसलमेनिया 33 में उन्हें ब्रॉक लैसनर के हाथों हार का सामना करना पड़ा।